T20 World Cup Squad: इस सीजन का IPL अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है और कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप को लेकर अंतिम एकादश की टीम भी सामने आ जाएगी। इस समय IPL के प्लेऑफ से पूर्व एक अन्य मुद्दा जोर पकड़ चुका है और वो टी20 विश्व कप है। आने वाली जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप को लेकर सभी देशों की तरफ से उनकी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो जायेगी। इस बार के आईपीएल सीजन के पांच कप्तान ऐसे है जोकि यह टी20 विश्व कप नही खेलने वाले है। यानी वे IPL में टीम की कमान सम्हाले है किंतु वो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
अय्यर की खराब फॉर्म जारी
इस साल के IPL में केकेआर ने काफी अच्छा परफॉर्म करने दिखाया है किंतु टीम के कैप्टन श्रेयस अय्यर की पोजिशन ठीक नही है। अय्यर ने 8 मुकाबले खेलकर 218 रन ही बनाए है इसमें वो सिर्फ के ही हाफ सेंचुरी कर चुके है। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से कम ही रहा है तो उनको इस बार के टी20 विश्व कप में स्थान नही मिल पाएगा।
ऋषभ-सैमसन से पीछे राहुल
केएल राहुल को पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप में विकेटकीपर की जगह मिली थी किंतु जून में होने वाले टी20 विश्व कप में उनका स्थान भी संदिग्ध लगता है। इस बार के टी20 विश्व कप के मामले में 4 से 5 खिलाड़ी विकेटकीपारिंग की दावेदारी में है और इनमे ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक आदि है। इस बाद की टीम में 2 शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जाने वाले है और इस समय तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम सबसे ऊपर है।
ये दोनो ही खिलाड़ी भी अपनी टीमों की कप्तानी भी कर रहे है। संजू राजस्थान रॉयल्स की कमान सम्हालते हुए 9 मुकाबलों में 385 रन स्कोर कर चुके है। वही ऋषभ दिल्ली कैपिटल की कमान सम्हालते हुए 10 मुकाबले में 371 रन स्कोर कर चुके है। वही केएल राहुल भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तान रहते हुए 9 मुकाबलों में 378 रन बना चुके है।
गिल से आगे दिख रहे है गायकवाड़
शुभमन गिल को भी इस बार के वनडे विश्व कप में मौका मिला था किंतु टी20 विश्व कप की टीम के मामले में उनको कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने लगी है। विशेषरूप से चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन भी गिल की मुश्किल खड़ी कर रहा है और ये दोनो ही ओपन करने के साथ ही तीसरे स्थान पर भी उतर सकेंगे। इस सीजन के IPL में ऋतुराज ऑरेंज कैप के मामले में दूसरे स्थान के दावेदार है किंतु गिल अभी 13वे स्थान पर है। ऋतुराज 9 मुकाबलों में 447 रन और गिल 10 मुकाबलों में 320 रन स्कोर कर चुके है। ऐसे में पुराना रिकॉर्ड न देखते हुए वर्तमान फॉर्म के हिसाब से ऋतुराज काफी आगे दिख रहे है।
धवन अब सिलेक्टर्स के फेवरेट नही
पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान के तौर पर शिखर धवन को कुछ मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है। लेकिन वो अपनी चोट के कारण टीम का हिस्सा न रह सके। बीते दो वर्षों से शिखर भारत के सिलेक्टर के पसंदीदा नही रहे है और टीम में उनके स्थान पर शुभमन गिल एवं यशस्वी जायसवाल आदि नए प्लेयर्स दिखते है। टी20 विश्व कप में शिखर के होने की संभावना भी कम ही है।
यह भी पढ़े:- उत्तराखंड के जंगलों में ऐसी आग पहले नही दिखी…, वनकर्मियों ने 7 लोगो को आग लगाते अरेस्ट किया
पहले ही संन्यास ले चुके है फाफ डू प्लेसी
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन रहे फाफ डु प्लेसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों से रिटायरमेंट ले चुके है। इस तरह से वो साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से फिर से नही दिखेंगे। हालांकि इस समय पर वो ऐसी फॉर्म दिखा रहे है जिससे वे टी20 विश्व कप की टीम में जरूर ही स्थान पा लेते। इस सीजन ने IPL में वो कुल 10 मुकाबले खेलकर 288 रन बना चुके है।