सुनील गावस्कर का बड़ा बयान : जैसा की आप सभी जानते है की आईपीएल 2024 चल रहा है. जिसमे कई रोमांचक मैच हो रहे है. इसके साथ साथ कई खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिसमे हाल ही में हुए मैच 24वे मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस में राशिद खान की एक बेहतरीन पारी देखने को मिली. जिसके कारण ही गुजरात ने राजस्थान को हराया. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर दुनियाभर में होने वाली T20 लीग में राशिद खान के महत्व पर बात की है.
सुनील गावस्कर के अनुसार राशिद खान एक बेहतर ऑल राउंडर की प्रतिभा उन्हें विश्व स्तरीय T20 लीग में बेशकीमती खिलाड़ी बनाती है. गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल्स के मैच में राशिद खान ने केवल 11 गेंदों पर 24 रन बनाए थे. इसके साथ साथ उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के कारण उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलवाई थी. गावस्कर ने खेल के हर पहलू के प्रति राशिद की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिससे दुनिया भर की फ्रेंचाइजियों में उनकी काफी मांग है।
आप सभी को यह बता दे की राशिद खान न केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी तक सीमित है. बल्कि यह एक बेहतरीन फील्डर भी है. गावस्कर ने बताया की राशिद खान जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते है और अपनी सभी स्किल से कमाल का प्रदर्शन भी करते है. राशिद खान उन खिलाड़ी से बिलकुल विपरीत है. क्योंकि कुछ खिलाड़ी मैदान में चोट लगने के दर से डाइव मरने में कतराते है. परंतु राशिद खान उनमें से नही है. यह बेहतरीन तरीके से फील्डिंग कर रनो को बचाते है.
सुनील गावस्कर ने रसभिद खान की तुलना इंग्लैंड के खिलाड़ी बन स्टोक्स से की है. जो की एक ऑल राउंडर है. जो की खेल में अपना पूर्ण रूप से योगदान देते है. फिर चाहे वे अपने बल्लेबाजी से या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग से अपना पूरा योगदान देते है.