Top 10 Universities in India: NIRF रैंकिंग जारी ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

Top 10 Universities in India: आज के युग में शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है यह हमारी सफलता की कुंजी होती है। शिक्षा के बिना जीवन में आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। शिक्षा प्राप्त करना केवल एक महत्वपूर्ण बात नहीं है बल्कि यह भी आवश्यक है कि…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Top 10 Universities in India: आज के युग में शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है यह हमारी सफलता की कुंजी होती है। शिक्षा के बिना जीवन में आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। शिक्षा प्राप्त करना केवल एक महत्वपूर्ण बात नहीं है बल्कि यह भी आवश्यक है कि शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। भारत सरकार द्वारा NIRF संस्था को स्थापित किया गया है जो शिक्षण संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों को उनकी शिक्षा की गुणवत्ता एवं सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग देती है। इस रैंकिंग को देखकर छात्र अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर संस्थान का चयन कर सकते हैं। हम यहाँ आपको NIRF रैंकिंग में जारी की भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट देने जा रहें हैं। यदि आप भी भारत के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 विश्वविद्यालय में से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Top 10 college in india:

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद टॉप कोर्सेस के लिए होते है कड़े एग्जाम, पास हो गए तो मिलेगी लाखों -करोड़ों की सैलरी

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

भारत में NIRF एक संस्था है जिसका पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क है। इसे रैंकिंग संस्था भी कहा जाता है क्योंकि यह प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी को रैंकिंग प्रदान करती है। अर्थात किस विश्वविद्यालय का प्रदर्शन कैसा रहा। इसमें अनेक सुविधाओं तथा शिक्षा की गुणवत्ता देखी जाती है जिसके अनुसार विश्वविद्यालय को रैंकिंग दी जाती है। वर्ष 2015 में विकास मंत्रालय द्वारा National Institutional Ranking Framework की स्थापना की गई थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपको बता दें देश में यूनिवर्सिटी को रैंकिंग प्रदान करने के लिए पहले मानक तैयार किए जाते हैं। इन्ही के अनुसार देश की यूनिवर्सिटी, कॉलेज तथा मैनेजमेंट, मेडिकल इंजीनियरिंग तथा लॉ संस्थानों को रैंक मिलती है। इसके लिए पहले आउटलाइन तय होते हैं जिसमें विशेषज्ञों की कमिटी के सुझाव दिए होते हैं उसके बाद इसे तैयार करते हैं। MHRD द्वारा इन विशेषज्ञों की समिति को निर्मित किया जाता है।

Top 10 Universities in India

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी रैंकिंग नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी की जाती है जिसकी जानकारी हम नीचे टेबल में देने जा रहें हैं।

रैंकयूनिवर्सिटी का नामशहरराज्यस्कोर
1इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसबेंगलुरुकर्नाटक83.57
2जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीनई दिल्लीदिल्ली68.47
3जामिया मिल्लिया इस्लामियानई दिल्लीदिल्ली65.91
4जादवपुर यूनिवर्सिटीकोलकातापश्चिम बंगाल65.37
5अमृता विश्व विद्यापीठमकोयम्बटूरतमिलनाडु63.4
6बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटीवाराणसीउत्तर प्रदेश63
7मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशनमणिपालकर्नाटक63
8कलकत्ता यूनिवर्सिटीकोलकतापश्चिम बंगाल62.23
9वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीवेल्लोरतमिलनाडु61.77
10यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबादहैदराबादतेलंगाना61.71

Leave a Comment