Ladli Behna Yojana eKYC: घर से ही लाडली बहना स्कीम में ई केवाईसी करें, नही तो अगली किस्त नही मिलेगी

Ladli Behna Yojana eKYC: जैसे हम सभी यह जानते है कि मध्य प्रदेश के भूतपूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओ के लिए लाडली बहना स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश की हर एक लाभार्थी महिला को हर माह में 1,250 रुपए की वित्तीय मदद दी जाने वाली है।…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Ladli Behna Yojana eKYC: जैसे हम सभी यह जानते है कि मध्य प्रदेश के भूतपूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओ के लिए लाडली बहना स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश की हर एक लाभार्थी महिला को हर माह में 1,250 रुपए की वित्तीय मदद दी जाने वाली है। यह स्कीम महिलाओ के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से पैसे भेजने का काम करेगी।

यदि आपको इस स्कीम का फायदा मिल रहा हो तो आपको हम जानकारी दे दें कि इस स्कीम में eKYC करना काफी जरूरी है। इस प्रकार से स्कीम की लाभाराशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आ सकेगी। अब जो लोग भी इस स्कीम में बिना दिक्कत के हर माह में लाभराशि पाना चाह रहे हो उनको इसमें eKYC करनी होगी।

इस लेख में आप लाडली बहना स्कीम में eKYC करने की जानकारी को अच्छे से जान पाएंगे और ध्यान रखे कि इस स्कीम में अगर eKYC नही करेंगे तो आपको स्कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा और स्कीम के लाभराशि भी नही मिलेगी। स्कीम में eKYC करने के काम को आप घर से ही स्मार्टफोन पर भी कर सकेंगे।

लाडली बहना स्कीम में जरूरी दस्तावेज

  • महिला का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- MP Ration Card List 2024: मध्य प्रदेश में सरकार ने नई राशन कार्ड लिस्ट जारी की, इसमें ऐसे अपना नाम चेक करें

लाडली बहना स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने ‘समग्र प्रोफाइल को अपडेट करें’ के तहत “eKYC करें” ऑप्शन को चुनना है।
  • आपको समग्र आईडी में eKYC करने का पेज मिलेगा।
  • यहां पर आप सदस्य की समग्र आईडी को डालकर कैप्चा कोड को दर्ज कर सकेंगे।
  • फिर आपने “खोजे” बटन को दबाना है।
  • आपको मोबाइल पर 6 डिजिटल का OTP प्राप्त होगा।
  • OTP के सत्यापन के बाद आपको अपना नाम, पता एवं समग्र आईडी समेत अन्य डीटेल्स दिखेगी।।
  • इसके बाद “आगे बढ़े” ऑप्शन को चुने।
  • फिर अपना आधार नंबर डालकर “आधार से ओटीपी” बटन को चुनना है।
  • आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का OTP मिलेगा।
  • OTP को टाइप करके “स्वीकार करें” विकल्प चुनें।
  • नए पेज में जरूर डीटेल्स को दर्ज करके “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें” विकल्प को चुने।
  • ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आपका स्कीम में eKYC का काम पूर्ण हो जायेगा।

Leave a Comment