बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, देखें

यदि किसी कारणवश आप भी अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं लेकिन आपको एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती तो आप यहाँ बताए गए तरीके से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Bank Account Transfer Application: अक्सर कई कारणों से हमें अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कराना पड़ता है ये कारण कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे- आप अपने शहर को छोड़कर किसी दूसरे शहर नौकरी करने जाते हैं तो आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ती है। बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खाता धारक को आवेदन पत्र लिखना होता है उसके बाद अपनी बैंक ब्रांच में जमा करना पड़ता है। इसके पश्चात आपने जिस बैंक ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर कहा है वह सामान्य तौर पर लगभग 10 से 15 दिनों के भीतर आपका खता ट्रांसफर हो जाता है। यदि किसी कारणवश आप भी अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं लेकिन आपको एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती तो कोई नहीं, हम यहाँ पर बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में आपकी सहायता करेंगे।

यह भी पढ़ें- ATM कार्ड खो गया, बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, देखें

बैंक अकाउंट ट्रांसफर आवेदन करते समय इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान

अपना बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खाता धारक को उस ही बैंक ब्रांच में जाना है जहाँ आपका खाता है। इसके अतिरिक्त कई बैंक आपको ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।
  • आवेदन पत्र लिखते समय आपको अपने बैंक खाते से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को ध्यान से लिखना है।
  • बैंक एप्लीकेशन में बैंक का नाम, खाता संख्या आदि इन सभी जानकारी को सही से भरें।
  • एप्लीकेशन के साथ आपको बैंक पासबुक, आधार कार्ड / पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी भी देनी है।
  • आवेदन पत्र के साथ आपको 4 पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी है।
  • यदि यह प्रक्रिया आपके बैंक में ऑफलाइन प्रक्रिया से ही पूरी हो रही है तो अपने साथ नीली अथवा काली पेन ले जाना ना भूलें।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के कारण

  • यदि किसी कारणवश एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होना पड़े तो इस कारण आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हैं।
  • यदि आपका बैंक ब्रांच बहुत दूर है, तो आप उसे अपने नजदीकी किसी बैंक ब्रांच में स्थानांतरित कर सकते हैं।
  • कई बार हम अपना बैंक खाता मिनी ब्रांच में खुलवा लेते हैं लेकिन हम इससे अपने अकाउंट से अधिक का लेन देन करना चाहते हैं तो आप इस स्थिति में भी अपने अकाउंट को बड़े ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट रन्स्फेर कराने का एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम

बैंक शाखा का नाम व पता

विषय: बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं (अपना नाम) आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूँ। बैंक में मेरा एक बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर (अपनी खाता संख्या लिखें) है। हाल ही में मेरा स्थानांतरण (जिस जगह रहते हैं वहां का नाम लिखें) हो गया है, जिस कारणवश मैं अपने अकाउंट से लेन देन की प्रक्रिया को नहीं कर पा रहा हूँ। इसलिए मैं अपना बैंक अकाउंट (बैंक ब्रांच का नाम दर्ज करें) में ट्रांसफर करना चाहता हूँ।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द ट्रांसफर कराने का कष्ट करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी।

धन्यवाद!

दिनांक-

आपका नाम-

हस्ताक्षर-

खाता नंबर-

मोबाइल नंबर

आपका पता-

Leave a Comment