PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा स्कीम के फायदे और आवेदन प्रक्रिया जाने

PM Vishwakarma Yojana 2024: भारत सरकार ने विश्वकर्मा स्कीम की शुरुआत की है जोकि विश्वकर्मा समुदाय की 140 से अधिक जातियों को फायदा देने का काम करती है। यह स्कीम इन जाति के नागरिकों को काफी कम ब्याज दरों पर लोन लेने का कार्य करती है। साथ में सरकार से मिलने…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Vishwakarma Yojana 2024: भारत सरकार ने विश्वकर्मा स्कीम की शुरुआत की है जोकि विश्वकर्मा समुदाय की 140 से अधिक जातियों को फायदा देने का काम करती है। यह स्कीम इन जाति के नागरिकों को काफी कम ब्याज दरों पर लोन लेने का कार्य करती है। साथ में सरकार से मिलने वाली बहुत तरह की सुविधा भी देती है। सभी योग्य नागरिक इस स्कीम में ऑनलाइन मोड पर अप्लाई कर सकेंगे।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम सिलाई मशीन स्कीम क्या है? इसके उद्देश्य क्या है, इस स्कीम के फायदे एवं विशेषताएं क्या है, नागरिकों को इस स्कीम का फायदा कैसे मिलेगा और इसमें अप्लाई का प्रोसेस क्या रखा गया है? इस तरह की सभी डीटेल्स इस लेख में आपको बताई जाने वाली है तो आपको सभी डीटेल्स ध्यान से पढ़नी है।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम

देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 फरवरी 2023 के दिन पाई विश्वकर्मा स्कीम को शुरू किया गया है। यह योजना सरकार से योग्य आवदको ओ बहुत तरह की ट्रेनिंग एवं स्किल पहुंचाने का काम करती है। इस ट्रेनिंग पीरियड में उनको हर दिन 500 रुपए की रकम भी दी जानी है। फिर सरकार इन लोगो ओ विभिन्न टूल्स की खरीदारी के लिए भी बैंक खाते में 15 हजार रुपए तक जमा करेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम विश्वकर्मा स्कीम में सरकार की तरफ से विश्वकर्मा जाति के लोगो ओ निःशुल्क प्रशिक्षण देने का काम हो रहा है। इसके बाद अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सरकार से सिर्फ 5 फीसदी दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन भी मिलेगा जोकि 2 स्टेप्स में दिया जाएगा। पहली बार में 1 लाख रुपए की राशि मिलेगी और फिर दूसरे स्टेप में 2 लाख की राशि मिलेगी।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम के उद्देश्य

हमारे देश में काफी ऐसी जातियां है जोकि बहुत तरह की सरकारी स्कीम के फायदे लेने से छूट गई है। इसके अलावा उनको कार्य के क्षेत्र में भी उपर्युक्त ट्रेनिंग नही मिली है, इसी कारण से पीएम विश्वकर्मा स्कीम का उद्देश्य ऐसी ही विश्वकर्मा समुदाय की जातियों तक कार्य से जुड़ा प्रशिक्षण एवं आर्थिक लाभ पहुंचाना है। इसमें वे अपने बिजनेस के लिए काफी कम ब्याज दर पर लोन भी पा सकेंगे।

यह स्कीम इन जातियों को पैसों की मदद देने जा रही है जिनके पास सही ट्रेनिंग लेने के पैसे नही है किंतु वे स्किल्ड कारीगर है। खासकर विश्वकर्मा समुदाय के नागरिकों को तो यह स्कीम काफी लाभान्वित करेगी। यह स्कीम विश्वकर्मा वर्ग के शिल्पकारों के लिए काफी अहम होगी। विश्वकर्मा वर्ग के लोगो को इस स्कीम से लाभान्वित होने के बाद अपने वित्तीय एवं सामाजिक विकास का अच्छा अवसर मिल सकेगा।

विश्वकर्मा स्कीम के फायदे एवं विशेषताएं

  • ऐसी सभी जातियां जिनका संबंध विश्वकर्मा समुदाय से है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
  • विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली सभी जाति लाभान्वित होगी।
  • यह स्कीम बघेल, बडगर, बग्गा, भारद्वाज, लोहार, पांचाल जैसी और भी 140 जातियों को फायदा देगी।
  • इनको सरकार से 18 तरीकों के पारंपरिक बिजनेस के लिए लोन मिलेगा।
  • इस स्कीम में सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए का बजट घोषित कर दिया है।
  • यह स्कीम केवल शिल्पकार एवं कारीगर को सर्टिफिकेट और आईडी देगी जोकि उनको नई पहचान भी देगी।
  • लाभार्थियों को प्रशिक्षण भी मिलने वाला है और फिर उचित पैसों की मदद भी मिलेगी ताकि वे अपना बिजनेस कर सके।
  • लाभार्थी कम ब्याज दर पर लोन भी पा सकेंगे जिससे वे अपने बिजनेस को बढ़ाकर प्रगति कर सके।
  • यह स्कीम 3 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 5 फीसदी ब्याज दर पर देगी।
  • लोन की पहली रकम 1 लाख रुपए और दूसरी रकम 2 लाख रुपए की रहने वाली है।
  • स्कीम शिल्पकार एवं कारीगर को बैंक से जोड़ने का काम भी करेगी एवं उनको एमएसएमई से भी जोड़ा जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना की लाभार्थी जातियां

लोहारमालाकार
सुनारराज मिस्त्री
मोचीनाव बनाने वाले
नाईअस्त्र बनाने वाले
धोबीताला बनाने वाले
दरजीमछली का जाला बनाने वाले
कुम्हारहथौड़ा और टूलकिट निर्माता
मूर्तिकारडलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
कारपेंटरपारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

विश्वकर्मा स्कीम में जरूरी योग्यताएं

  • इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
  • स्कीम में विश्वकर्मा समुदाय की 140 जाति के लोग लाभार्थी बनेंगे।
  • आवेदक के पास अपनी जाति का सर्टिफिकेट हो।
  • भारतीय नागरिक ही स्कीम के लाभार्थी होंगे।
  • आवेदक स्किल्ड कारीगर अथवा शिल्पकार हो।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम में जरूरी दस्तावेज

  • आईडी का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • जाति का प्रमाण पत्र
  • पते का प्रूफ
  • पासपोर्ट आकर के फोटोज
  • बैंक खाते की पासबुक
  • जाति का प्रमाण-पत्र
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आवेदक की उम्र 18 साल अथवा ज्यादा हो।

यह भी पढ़े:- PM Mudra Loan Yojana Online: पीएम मुद्रा स्कीम से अपने बिजनेस के लिए 10 लाख तक का लोन ले

पीएम विश्वकर्मा स्कीम की ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपने विश्वकर्मा स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज पर स्कीम में अप्लाई करने के लिए “Apply” बटन को दबाएं।
  • फिर अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें जिससे आप CSC पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।
  • अगले पेज में आपको स्कीम का आवेदन फॉर्म मिल जायेगा।
  • यहां पर आपने अपने मोबाइल नंबर एवं आधार संख्या को टाइप करके आवेदन को सत्यापित करना है।
  • फिर नए पेज में मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को भरना है।
  • अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन फाइल को भी अपलोड कर दें।
  • अब आपको पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने का ऑप्शन के चुनना है।
  • डाउनलोड हुए प्रमाण पत्र में विश्वकर्मा डिजिटल आईडी भी मिलेगी जो स्कीम में अप्लाई करने पर इस्तेमाल होगी।
  • फिर आपने Login बटन को दबा देना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
  • अब आपको स्कीम में अप्लाई करने का आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमे आपने सभी डीटेल्स को सही प्रकार से देना है।

Leave a Comment