India tv cnx opinion poll: देश में अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होने हैं. आम चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आई है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर देश में अभी चुनाव हुए तो कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटों पर जीत मिलेगी. यानी कांग्रेस 2019 के भी आंकड़े को नहीं छू पाएगी. वहीं NDA को इस पोल में प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, अभी चुनाव हुए तो NDA 543 में से 378 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन (TMC को छोड़कर) 98 पर सिमटता दिख रहा है. इसके अलावा टीएमसी, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी और निर्दलीय समेत अन्य को 67 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह सर्वे 543 लोकसभा सीटों पर 5 फरवरी से 23 फरवरी के बीच कराया गया. इसमें 162900 लोगों से राय ली गई. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 335 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि, यह बीजेपी के 370 वाले लक्ष्य से कम है. वहीं एनडीए को 378 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी ने NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है.
इन राज्यों में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप
इस सर्वे में बीजेपी गुजरात की सभी 26, एमपी की सभी 29, राजस्थान की सभी 25, हरियाणा की सभी 10, दिल्ली की सभी 7, उत्तराखंड की सभी 5, हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर क्लीन स्वीप करती दिख रही है.
वहीं, यूपी में बीजेपी 74 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. जबकि 4 सीटें एनडीए की सहयोगी पार्टियों को मिलती दिख रही हैं. इस सर्वे में सपा को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
इसे भी पढ़े : लोकसभा चुनाव के पहले बड़े ऐलान की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही युवाओं से ये बात
बीजेपी को कहां कितनी सीटें?
इसके अलावा बिहार में बीजेपी को 40 में से 17, झारखंड में 14 में से 12, कर्नाटक में 28 में से 22, महाराष्ट्र में 48 में से 25, ओडिशा में 21 में से 10, असम में 14 में से 10, पश्चिम बंगाल में 42 में से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 20 सीटें मिलती दिख रही हैं.