RR vs GT : आईपीएल 2024 के 24 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल को 3 विकेट से हराकर मैच को जीत लिया. आप सभी को यह बता दे की यह राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की पहली हार है. इसे पहले राजस्थान रॉयल्स सभी मैच में जीत प्राप्त की ओर इस समय वह टेबल के टॉप पर बने हुए है. यह मैच काफी रोमांच भरा रहा. जिसमे अखरी गेंद पर राशिद खान ने चौका मारकर जीत हासिल की.
इस मैच में गुजरात टाइटन के कप्तान शुभमन गिल ने 72 रन की पारी खेली. जिसके कारण उनकी टीम कठिन परिस्थिति से आगे बढ़ी और जीत हासिल की. लेकिन राजस्थान की पारी के दौरान तनाव काफी अधिक हो चुका था. खासकर तब जब 17वे ओवर के दौरान मोहित शर्मा की गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया जिस बात पर शुभमन गिल ने विवाद किया.
वायरल हुई वीडियो में राजस्थान के बल्लेबाजों का दबदबा गुजरात के गेंदबाजों पर बना हुआ दिखाई दिया था. बल्कि अंपायर के फैसले पर कप्तान गिल ने मैच में काफी ड्रामा जोड़ दिया. ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा शुरू में उचित घोषित किए गए विवादास्पद वाइड कॉल के कारण गिलन और अंपायर एवं अधिकारियों के बीच में काफी बहस हुई.
इस मैच की पारी ने गिल को रिकॉर्ड बुक में भी शामिल कर लिया. क्योंकि कल के मैच में गिल ने विराट कोहली के माइलस्टोन को तोड़ दिया. जिसमे उन्होंने 24 साल और 215 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने है. इस रिकॉर्ड के कारण गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और अपने करियर में एक नई उपलब्धि भी जोड़ ली.