Without Bank Statement personal loan: यदि आप किसी बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए जाते है तो आपको बैंक में जरूरी दस्तावेज के तहत अपनी बैंक स्टेटमेंट को सबमिट करना होगा। यदि किसी के पास बैंक की यह स्टेटमेंट न हो और पर्सनल लोन भी लेना है तो यह लोन लेने से जुड़ी जानकारी इस लेख में दी जाएगी।
बिना बैंक स्टेटमेंट के पर्सनल लोन
वर्तमान समय में काफी लोग अपने जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैंक के पर्सनल लोन का सहारा लेते है। अब जिन भी लोगो को पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करना हो तो उनको बैंक स्टेटमेंट जैसे जरूरी दस्तावेज की जरूर होगी। अब यदि किसी व्यक्ति के पास ये बैंक की स्टेटमेंट न हो तो वो कुछ ऑनलाइन एप्स से अपना पर्सनल लोन पा सकता है।
लेकिन इस लोन में यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज भी देना होगा। कोई भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान कम दस्तावेज के साथ लोन देने पर थोड़ा ज्यादा ब्याज दर तो चार्ज करता है।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो।
- अच्छा सिबिल भी हो।
- कोई जॉब अथवा बिजनेस अवश्य हो।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- सैलरी की स्लिप।
यह भी पढ़े:- HDFC Bank Loan: मात्र 5 मिनट में 5 लाख तक का लोन दे रहा है HDFC बैंक
बैंक स्टेटमेंट के बिना लोन देने वाले ऐप्स
अगर आपको बैंक स्टेटमेंट के बगैर ही पर्सनल लोन लोन हो तो इसका प्रोसेस भी एकदम सरल ही है। अब आपको काफी सारे ऐसे ऑनलाइन एप्स मिल जाएंगे जोकि लोन देने में बैंक की स्टेटमेंट के नहीं मांगते है। इसके अलावा वो ग्राहकों को बिना दिक्कत के ये पर्सनल लोन प्रदान कर देते है।
- स्मार्टकॉइन लोन ऐप(smartcoin loan app)
- रिंग लोन ऐप (ring loan app)
- मनीव्यू लोन ऐप (Moneyview Loan App)
- क्रेडिटबी लोन ऐप (creditbee loan app)
- ब्रांच लोन ऐप (branch loan app)
- पेटीएम लोन ऐप (paytm loan app)
- सिंपल लोन ऐप (simple loan app)