UP Bhulekh Portal Online 2024: उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद ने प्रदेश के नागरिकों के लिए यूपी भूलेख से जुड़ी डीटेल्स को ऑनलाइन देना शुरू किया है। इस काम को लेकर प्रदेश सरकार ने यूपी भूलेख नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरुआत की है। यह पोर्टल नागरिकों को उनकी जमीन से संबंधित डीटेल्स जैसे खसरा, खतौनी, मैप इत्यादि की जानकारी सरलता से देने का काम करेगा। पूर्व समय तक नागरिकों को इन सभी बातों की जानकारी पाने के लिए कई बार सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस काम में उनका कीमती टाइम एवं पैसा दोनो ही नष्ट हो जाते थे और उनको बहुत सी दिक्कतों को भी झेलना पड़ता था।
इन सारी बातों को ध्यान में रखकर सरकार ने नागरिकों को आसानी देने के उद्देश्य से यूपी भूलेख पोर्टल देने का फैसला किया है। यह पोर्टल राज्य के नागरिकों को बहुत सुविधा देने वाला सिद्ध होगा। पोर्टल का सर्वाधिक लाभ प्रदेश के किसान नागरिकों को मिलेगा चूंकि उनको हर दिन भू नक्शा, खसरा खतौनी इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। अब ये सभी काम घर से ऑनलाइन हो जाने के कारण उनको अन्य स्थानों पर भटकना नहीं होगा। अब प्रदेश के सभी लोग घर से ही अपने स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर पर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट से जमीन से जुड़ी डीटेल्स को सरलता से पा सकेंगे।
इस लेख में आपको यूपी भूलेख खसरा खतौनी से जुड़ी हर तरह की डीटेल्स देने का प्रयास हो रहा है। इसमें आप यूपी भूलेख पोर्टल क्या है, इसके उद्देश्य एवं फायदे, इससे खतौनी निकालना, खतौनी एवं मैप डाउनलोड करना आदि के साथ ही कोई दिक्कत होने पर अपनी बात को टोल फ्री नंबर पर बताने की जानकारी देनी वाले है।
यूपी भूलेख खसरा खतौनी 2024
यूपी की सरकार ने अपने प्रदेश के लोगो को उनकी जमीन से जुड़ी सभी डिटेल्स को ऑनलाइन देने के उद्देश्य से यूपी भूलेख पोर्टल लाया गया है। यह पोर्टल लोगो को उनकी जमीन की सभी डिटेल्स देने वाला है। यूपी सरकार ने राज्य की जमीन की सभी डिटेल्स को ऑनलाइन कर दिया है तो अब लोगो को अपने घर से ही इसके सभी फायदे मिल सकेंगे। यूपी के किसान भी अपनी जमीन से जुड़ी सभी डिटेल्स को बिना सरकारी आफिस में गए घर पर ही पा सकेंगे। इससे उनको कही जाकर अपना टाइम एवं पैसा खर्चने की जरूरत नहीं होगी।
यूपी भूलेख पोर्टल से यूपी के नागरिकों को काफी सेवाएं ऑनलाइन तरीके से मिलने लगेगी। अब राज्य के 25 करोड़ नागरिकों को यूपी भूलेख पोर्टल फायदा देने के लिए एकदम तैयार है। काफी बार यह देखने में आता है कि जमीन के मामले में काफी विवाद हो जाते है। काफी लोगो को दूसरो की जमीन को अपना बताकर उसे कब्जाया जाता है। किंतु इस पोर्टल के आ जाने के बाद ऐसे लोगो को काफी राहत होगी चूंकि भूलेख पोर्टल पर जमीन के डीटेल्स जैसे मैप, जमीन जमाबंदी, खसरा, खतौनी इत्यादि को ऑनलाइन पा सकेंगे।
यूपी भूलेख पोर्टल के उद्देश्य
यूपी सरकार का इस भूलेख पोर्टल को लाने का मूल प्रयोजन प्रदेश के नागरिकों को जमीन से जुड़ी डीटेल्स को ऑनलाइन प्रदान करना है। इसे जमीन के सभी रिकॉर्ड को एक ही ऑनलाइन पोर्टल पर जगह मिल सकेगी और सिस्टम में ट्रांसफेरेंसी भी आएगी। यह पोर्टल लोगो को एक ही ऑनलाइन मंच पर अपनी जमीन के सभी रिकॉर्ड देखने का बड़ा लाभ देने वाला सिद्ध होगा। अब जमीन की जानकारी के मामले में लोगो को सरकार के ऑफिस में चक्कर नहीं लगाना होगा। कोई भी अपने घर पर इंटरनेट की मदद से जमीन से जुड़ी डिटेल को ऑनलाइन देख सकेगा। यह उनको धोखाधड़ी से बचाएगा और करप्शन के मामले भी कम होंगे।
भूलेख पोर्टल उत्तर प्रदेश के लाभ
हम सभी को इस बात की जानकारी है कि किसान को काफी बार अपने खेती के भूलेख एवं खतौनी की आवश्कता पड़ जाती है। पुराने टाइम में इन जरूरतों के लिए किसान सरकार के ऑफिस एवं तहसील में दौड़ लगाते थे। किंतु अब ऑनलाइन काम होने से उनको अपने गांव में ही खतौनी मिल जायेगी।
- यूपी भूख पोर्टल से प्रदेश के लोग अपने खसरे एवं जमाबंदी की संख्या को दर्ज करके सरलता से अपनी जमीन के मैप को ऑनलाइन पा सकेंगे। वे इस मैप का प्रिंटआउट भी ले पाएंगे।
- यूपी के लोगो को अपनी जमीन के मैप, खसरा खतौनी आदि से जुड़ी डीटेल्स के लिए किसी ऑफिस में नहीं जाना होगा।
- ऑनलाइन काम होने से लोगो के टाइम एवं पैसे की बचत होगी।
- ऑनलाइन प्रक्रिया होने से तहसील के कामों में ट्रांसपेरेंसी होगी एवं करप्शन में भी कमी होगी।
- लोग घर से ही जमीन की डिटेल्स को स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर पर पा सकेंगे।
- इससे लोगों में जागरूकता भी फैल रही है और लोग ज्यादातर काम स्वयं कर लेते हैं।
उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी की नकल निकालना
- सबसे पहले आपने राजस्व परिषद यूपी भूलेख खतौनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज के बहुत से विकल्पों में से आपने “खतौनी की नकल देखे” ऑप्शन को चुनना है।
- अब कैप्चा कोड को दर्ज करके “सबमिट” बटन दबाए।
- नए पेज में अपने जिले, तहसील एवं गांव को चुने।
- अगले पेज में आपने “खसरा/ गाटा नंबर भरे” ऑप्शन को चुनकर गाटा नंबर देना है।
- आपके “खोजे” ऑप्शन को चुनने के बाद गाटे की डीटेल्स आपके सामने होगी।
- इसमें आपने “उद्धरण देखे” ऑप्शन को चुनना है।
- आपको यूपी भूलेख खतौनी की डीटेल्स मिलेगी जिसको आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकेंगे।
यूपी भूलेख पोर्टल पर खसरा / खतौनी लॉगिन करना
- सबसे पहले आपने राजस्व परिषद यूपी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने खतौनी लॉगिन एवं खसरा लॉगिन के ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जैसे – बोर्ड आफ रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन, बोर्ड ऑफ रिवेन्यू रिपोर्ट Login, District एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन आदि।
- आपने अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुनना है।
- फिर अपने यूजर नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को डालना है।
- ये डिटेल्स देकर आपने “login” बटन को दबाना है।
- ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आप अपनी खसरा खतौनी को पोर्टल से पा सकेंगे।
यूपी भूलेख पोर्टल पर भूखंड / गाटे का यूनिक कोड निकालना
- सबसे पहले आपने राजस्व परिषद यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “भूखंड/ गाटे का यूनिक कोड जाने” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपके सामने जनपद, तहसील एवं गांव के ऑप्शन होंगे।
- आपने पहले तो जनपद को चुनना है फिर तहसील एवं गांव को चुने।
- फिर नए पेज में अपने खसरा नंबर को डालने के बाद “खोजे” बटन को दबा दें।
- आपको जमीन का यूनिक कोड दिख जायेगा।
यूपी भूलेख पोर्टल पर खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखना
- सबसे पहले आपने राजस्व विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “खतौनी अंश-निर्धारण की नकल देखे” ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में आपने जिले, तहसील एवं गांव के नामो को चुनना है।
- गांव के नाम को चुनते समय आपको नया पेज मिलेगा।
- नए पेज में आपने “खसरा/ गाटा नंबर” को दर्ज करके “खोजे” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आपको “उद्धरण देखे” ऑप्शन को चुनना है।
- आपको खतौनी अंश निर्धारण की कॉपी मिलेगी।
- इसको आप डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट भी ले सकते है।
भूलेख पोर्टल पर सार्वजनिक राजस्व ग्राम संपत्ति देखना
- सबसे पहले आपने यूपी राजस्व की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पत्ति” विकल्प ओ चुनना है।
- नए पेज में आपने अपने ज़िले तहसील एवं गांव के नामो को चुनना है।
- गांव के नाम को चुनते ही आपको खसरा/ गाटा नंबर को डालकर “खोजे” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद “सार्वजनिक संपत्ति देखे” विकल्प ओ चुन लें।
- आपको राजस्व ग्राम सार्वजनिक खतौनी दिखेगी।
- ये सभी स्टेप्स फॉलो करके आप ग्राम संपत्ति को चेक कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण करना
- सबसे पहले अपने राजस्व विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “शिकायत पंजीकरण” ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में शिकायत रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा।
- मांगी जा रही डीटेल्स को देकर “सबमिट” बटन दबा दें।
- इसके बाद “रेफरेंस नंबर” भी मिलेगा जिसको सम्हालकर रखे।
भूलेख पोर्टल पर शिकायत स्थिति जानना
- सबसे पहले भूलेख यूपी की ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें।
- होम पेज में आपने “शिकायत की स्थिति” ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में अपना “रेफरेंस नंबर” दर्ज करके “Search” बटन दबाए।
- आपके शिकायत का स्टेट्स दिखेगा।
यूपी भूलेख पोर्टल से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल से खतौनी व नक्शा डाउनलोड करने का तरीका क्या है?
इस काम के लिए आपको यूपी भूलेख के पोर्टल को ओपन करना है और उपर के लेख में बताए प्रक्रिया को करके आप खतौनी एवं नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।
यूपी भूलेख पोर्टल की जानकारी या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
हमारे लेख में आपको यूपी भूलेख से जड़ी सभी महत्वपूर्ण डीटेल्स दे दी गई है किंतु इसके बाद भी भूलेख से जुड़ी कोई शंका होने पर आपको इसके सहायता नंबर 0522-2217145 पर संपर्क करना है। आप चाहे तो अपनी बात को ईमेल आईडी bhulekh-up@gov.in पर भी भेज सकते है।
उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
यूपी भूलेख खतौनी से जुड़ी सभी काम को लेकर आपने आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना है।