Union Bank Personal Loan Online Apply 2024: यदि आपने बैंक से लोन लेना हो तो आप यह जान ले कि यूनियन बैंक वेतनभोगी एवं स्वरोजगार करने वाले लोगो को ही पर्सनल लोन देता है। लोन की ब्याज दर 11.35 फीसदी से शुरू होगी और आवेदक 15 लाख रुपए तक का लोन ले पाएगा। काम करने वाली महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपए तक का लोन 11.40 फीसदी की ब्याज दर पर मिल जायेगा।
बैंक ने वेतनभोगी एवं स्वरोजगार करने वाले लोगो के लिए लोन के भुगतान का टाइमपीरियड 5 वर्षो तक का रखा है। काम करने वाली महिलाओं के मामले में ये टाइमपीरियड 7 वर्षो का रहता है। हम आपको इस लेख से यूनियन बैंक के पर्सनल लोन के विषय में बताने वाले है और आपको लोन लेने के बारे में यह लेख सभी डीटेल्स देगा।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर
यूनियन बैंक से कास्टरम्स को 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल रहा है और लोन पर ब्याज दर की शुरुआत 11.35 फीसदी से हो रही है। कामकाजी महिलाओं के लिए 11.40 फीसदी ब्याज दर के साथ 50 लाख तक की सीमा तक का लोन मिल रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडियन के पर्सनल लोन की ब्याज दर कस्टमर्स की एलिजिबिलिटी से तय होती है। लोन की ब्याज दर ज्यादा से ज्यादा 15.45 फीसदी सालाना रहेगी। साथ ही लोन के मामले 1 फीसदी तक की प्रोसेसिंग शुल्क को देना होगा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर निम्न प्रकार से है –
- वेतन वाला खाता नहीं हो – 13.35 फीसदी
- वेतन खाता हो किंतु सिबिल स्कोर 700 से अधिक – 14.45 फीसदी
- वेतन खाता है किंतु सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो – 15.35 फीसदी
- जॉब न करने वाले और सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो – 15.35 फीसदी
- जॉब न होने पर सिबिल स्कोर 700 से कम हो – 15.45 फीसदी।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन में जरूरी योग्यताएं
- नौकरी पेशा, गैर नौकरी पेशा और पेशेवर महिलाएं यूनियन बैंक पर्सनल लोन ले सकती है।
- जॉब करने वाले, जॉब न करने वाले एवं कामकाजी महिलाओं को यूनियन बैंक से पर्सनल लोन मिलेगा।
- जॉब करने वाले की कम से कम 18 साल से ज्यादा से ज्यादा सेवानिवृत होने तक एवं स्वरोजगार वाले के लिए ज्यादा से ज्यादा 65 साल हो सकती है।
- आवेदक की प्रति माह की आमदनी 15 हजार से 25 हजार रुपए तक हो।
- आवेदक को अपने काम का 1 से 2 वर्षो का अनुभव अवश्य हो।
- जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन में जरूरी दस्तावेज
- केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट।
- केवाईसी डॉक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आधार के फोटो)
- पते के दस्तावेज
- आय प्रमाण के मामले में 12 माह की बैंक स्टेटमेंट और बीते 3 माह की वेतन पर्ची।
- पिछले 2 वर्षो का ITR रिटर्न।
- फॉर्म 16।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन को लेने का प्रोसेस
- सबसे पहले यूनियन बैंक पर्सनल लोन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankph.com/personal-loan पर जाएं।
- इसके बाद आपने “Apply” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आपने पर्सनल एवं पेशे की डीटेल्स देनी है।
- सभी डिटेल्स सही प्रकार से पढ़कर “सबमिट” करें।
- बैंक की तरफ से फोन द्वारा आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी।
- सभी कुछ ठीक होने पर आपके लोन को स्वीकृति मिल जाएगी।
- लोन के स्वीकृत हो जाने पर प्रोसेसिंग शुल्क इत्यादि देकर रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
यह भी पढ़े:- Get Instant Loan Without CIBIL Score 2024: जीरो सिबिल स्कोर पर 50,000 रुपए तक का लोन आसानी से पाने का तरीका जाने
यूनियन बैंक पर्सनल लोन हेल्पलाइन नंबर
हमारे इस लेख में आपने यूनियन बैंक के पर्सनल लोन को पाने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें, योग्यताएं एवं जरूरी डॉक्यूम्ट्स इत्यादि की डीटेल्स दे दी है। इसके बाद भी पर्सनल लोन के मामले में कोई दिक्कत आने पर आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर 1800-222-244 / 1800-208-2244 पर कांटेक्ट कर सकते है।