भारतीय टीम को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने कोच को लेकर नई अपडेट दिए

BCCI New Coach Soon: भारत का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्दी ही एक नया हेड कोच नियुक्त करने का नोटिस जारी करने की तैयारी में है। बोर्ड सचिव जय शाह के द्वारा इस बारे में मुंबई से खबर दी गई है। अभी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

BCCI New Coach Soon: भारत का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्दी ही एक नया हेड कोच नियुक्त करने का नोटिस जारी करने की तैयारी में है। बोर्ड सचिव जय शाह के द्वारा इस बारे में मुंबई से खबर दी गई है। अभी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का करार जून माह तक का ही है और बोर्ड ने नए कोच की खोज शुरू कर दी है।

शाह इस बात को भी कहते है कि इस बार के नए कोच को जायदा टाइम के लिए रखा जाएगा और वो शुरू में 3 वर्षो के लिए कार्य कर पाएगा। शाह विदेशी कोच की आशंका से भी मना नहीं करते है और मामले को एकदम ओपन रखे हुए है।

2021 से भारतीय टीम के कोच है द्रविड़

जून माह में ही टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका एवं वेस्ट इंडीज में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के हो जाने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को टीम के हेड कोच में परिवर्तन देखने को मिलेगा। वैसे पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का करार आगे किया गया था। द्रविड़ साल 2021 के नवंबर महीने से भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त है।

द्रविड़ भी अप्लाई कर सकते है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बोर्ड के सचिव शाह का कहना है कि अगर राहुल की इच्छा हो तो वो भी अप्लाई करने को आजाद है। हम यह निश्चित नहीं कर सकते है कि ये वाला कोच भारत से हो अथवा विदेश से, ये CAC पर डिपेंड करेगा एवं हैं एक ग्लोबल संस्था है। वो इशारा दे चुके है कि बोर्ड क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भिन्न-भिन्न कोच को लेकर विचार नहीं कर रहा है। इस तरह का तंत्र इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) लागू करता है और बीते दिनों में पाकिस्तानी टीम का बोर्ड भी इसी तर्ज पर काम कर रहा है।

पिछले साल की गलती फिर नही

इस बार बीसीसीआई बीते साल की गलती को नहीं करने वाला है जब उसने हेड कोच का करार खत्म होने पर नए कोच का विज्ञापन निकाला था। किंतु नए असाइनमेंट के लिए टाइम न बचे होने की दशा में राहुल द्रविड़ को ही जून 2024 के टी20 विश्व कप तक कोच रहने की परमिशन दे दी थी।

इंपैक्ट प्लेयर नियम का भविष्य

शाह की तरफ से IPL को लेकर इंपैक्ट प्लेयर रूल को कायम रखने को लेकर किसी प्रकार की प्रतिबद्धता नही दिखाई गई है। अनेक मुताबिक इस मामले में निर्णय कप्तानों एवं कोचो के वार्ता के बाद ही हो सकेगा। ये रूप ऑल राउंडर खिलाड़ी के हक में नहीं हो पाएगा तो उनका जवाब था कि यह सिर्फ प्रयोगात्मक रूप से लिया गया था जिससे इसके द्वारा 2 एक्स्ट्रा भारत के प्लेयर्स को अंतिम एकादश में जगह दी जाए।

कोई चीज स्थाई नहीं होती है और हमारी तरफ से विश्व कप के बाद बैठक करके इंपैक्ट प्लेयर के ऊपर निर्णय लेने से पूर्व शेयर धारकों, फ्रेंचाइजीयो एवं ब्रॉडकास्टर्स से भी वार्ता होने वाली है।

यह भी पढ़े:- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत…उसके पास भी परमाणु बम, कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर की सलाह

टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आरक्षित खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Leave a Comment