Rajasthan RTE School Admission 2024-25: राजस्थान में वंचित श्रेणी के परिवारों के बच्चो को निजी विद्यालयों में प्रवेश देने का काम आरटीई राजस्थान एडमिशन 2024-25 में होना है। इस प्रकार से राज्य के वंचित वर्ग के बच्चो को भी इन निजी विद्यालयों में शिक्षा का अवसर मिल सकेगा। इस स्कीम से निजी विद्यालयों में निर्धन एवं कमजोर परिवारों के बच्चो को प्रवेश में 25 फीसदी सीटे रिजर्व होने का लाभ मिलता है। इस स्कीम में प्रवेश सरकार ने अप्लाई प्रोसेस की शुरुआत कर दी है।
अब जो भी परिवार अपने बच्चे को इस स्तर पर RTE के तहत निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के इच्छुक हो वे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। राजस्थान के जिन बच्चों को अपने स्कूल की शुरुआत करती है वो इस स्कीम के ऑनलाइन वेबपोर्टल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस लेख में आपको ‘Rajasthan RTE School Admission 2024-25’ के विषय में पूरी डिटेल्स देने का प्रयास हो रहा है ताकि आपको अपने बच्चे के स्कूल प्रवेश में मदद मिल सके।
RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन के उद्देश्य
साल 2010 में राजस्थान राज्य में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को लाया गया है। इस अधिनियम में राजस्थान के 14 से कम उम्र के बच्चे को फ्री शिक्षा देने का काम होता है। इस प्रकार से इन बच्चो को क्लास 8 तक की अनिवार्य पढ़ाई का मौका मिल जाता है। ये सरकार की एक कल्याणकारी स्कीम है जोकि प्रदेश में शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि करेगी।
अप्लाई करने में जरूरी उम्र
- 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 साल से ज्यादा एवं 4 साल से कम उम्र
- 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 साल 6 माह से ज्यादा किंतु 5 साल से कम
- 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 साल 6 माह से ज्यादा किंतु 6 साल से कम
- प्रथम के लिए – 5 साल से ज्यादा किंतु 7 साल से कम
एडमिशन लेने में जरूरी दस्तावेज़ एवं पात्रताएँ
- आवेदक राजस्थान का निवासी हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा न हो।
- बच्चे का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण-पत्र
- पते का प्रमाण पत्र (बच्चे/माता-पिता)
- जाति का प्रमाण-पत्र
- इनकम प्रूफ
- बच्चे के परिवार का बीपीएल कार्ड
बच्चे का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
यदि आप भी अपने बच्चे का RTE के अंतर्गत एडमिशन करवाना चाहते है तो आपको इसमे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद इसकी लिस्ट आएगी जिसमे यदि आपके बच्चे का नाम हुआ तो उसका एडमिशन प्राइवेट स्कूल मे किया जाएगा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे दी प्रक्रिया का पालन करना होगा
- सबसे पहले आपने राजस्थान डिपार्टमेन्ट स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://rte.raj.nic.in/ को अपने करना है।
- होम पेज़ पर “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प को चुने।
- मिले फॉर्म में आपको बच्चे का रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपने “ऑनलाइन आवेदन” ऑप्शन को चुनना है।
- मिले फॉर्म में सभी डीटेल्स को सही प्रकार से दर्ज करें।
- फिर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके “Submit” बटन के दबा दें।
- ये स्टेप्स करके आपके बच्चे का पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।
यह भी पढ़े:- Haryana Moong Beej Subsidy Yojana 2024 : हरियाणा में मूंग की खेती में 75% सब्सिडी पाने का आवेदन
ऑनलाइन स्कूल लिस्ट चेक करना
इस स्कीम में अप्लाई करने के बाद आपको अपने लिए विद्यालय की सूची को भी देखना है तो इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आपको निम्न प्रकार से करनी है-
- सबसे पहले आपने RTE स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://rte.raj.nic.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “स्कूल विवरण” के विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपने अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गांव/ नगर आदि को चुनकर “Submit” ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपको विद्यालयों की लिस्ट प्राप्त होगी।