PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: 300 यूनिट बिजली फ्री पाने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की आवेदन प्रक्रिया जाने

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: भारत सरकार ने सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम को देश में फेमस करने को लेकर नगरीय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सोलर सिस्टम के इस्तेमाल को…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: भारत सरकार ने सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम को देश में फेमस करने को लेकर नगरीय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सोलर सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर आम लोगो को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह स्कीम देशभर के 1 करोड़ घरों की छत में निशुल्क सौर पैनल लगाने का काम करेगी ताकि हर माह के आने वाले बिजली बिल से आम नागरिकों राहत मिल सके।

अब जो भी नागरिक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में अप्लाई करके फायदा लेने के इच्छुक हो तो वे इस लेख में बताई गई डीटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़े। आगे के आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली स्कीम के उद्देश्य क्या है?, इस स्कीम की शुरुआत कब हुई, इसका फायदा क्या है और इसके लाभार्थी कैसे बनते है? ये सभी जानकारियां पाने के लिए आपको लेख को ध्यान से पढ़ना है।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना क्या है?

देश के पीएम नरेंद्र मोदी भारत के निम्न एवं मध्य वर्ग के नागरिकों को निशुल्क बिजली का फायदा देने की तैयारी में है। इस काम के लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के शुरू किया है। यह स्कीम देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा परिवार के घरों की छत में सौर पैनल को लगाकर प्रत्येक माह में 300 यूनिट बिजली देने का काम करेगी। इस स्कीम में सरकार की तरफ से 75 हजार करोड़ रुपए का बजट तय हुआ है। सभी उम्मीदवार इस स्कीम की वेबसाइट में अप्लाई प्रोसेस कर सकेंगे।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केंद्र सरकार ने खास मकसद को पूर्ण करने के लिए ही इस स्कीम को लॉन्च किया है। यह स्कीम देशभर के 1 करोड़ घरों में निःशुल्क सौर पैनल इंस्टाल करेगी जिससे एनर्जी के बचाव में वृद्धि होगी। साथ ही लाभार्थी परिवारों को इस स्कीम से अपनी आय में वृद्धि करने का अवसर भी मिलेगा और उनको फ्री बिजली का फायदा भी मिल जायेगा। अब यदि किसी व्यक्ति के घर में अधिक बिजली बिल की परेशानी हो तो वो प्रत्येक माह में 200 यूनिट बिजली का फायदा ले पाएगा। सौर पैनल के इंस्टॉल होने में लाभार्थी को सब्सिडी भी मिलेगी।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत देश की जनता को अपने घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • यह स्कीम देशभर के नागरिको को अपने घरों में सौर पैनल इंस्टाल करने को प्रोत्साहन देगी।
  • सरकार की ओर से इस स्कीम में 75 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित हुआ है।
  • लाभार्थी को प्रत्येक माह में 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिल सकेगा।
  • देश के निम्न एवं मध्यम परिवार को अपनी वित्तीय हालत को अच्छा करने का अवसर मिल सकेगा।
  • यह योजना देश में काफी नौकरियों को प्रोत्साहन देगी एवं काफी नए स्टार्टअप भी शुरू होंगे।
  • सौर पैनल की सब्सिडी रकम डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में मिलेगी।
  • स्कीम में नगरीय स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर रहे है जिससे वे अपने इलाके के नागरिकों को जोड़ सके।
  • इन सौर पैनलों को लाभार्थी के घरों की छत पर रूफटॉप इंस्टालेशन करेंगे।
  • एकमुश्त सौर पैनल लगने के बाद लाभार्थी को प्रति वर्ष 15 हजार से 18 हजार रुपए तक की सेविंग होगी।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की पात्रता

  • केवल भारत के नागरिक ही आवेदक होंगे।
  • आवेदक की पारिवारिक इनकम 1.5 लाख से ज्यादा न हो।
  • उम्मीदवार का पारिवारिक सदस्य किसी सरकारी जॉब में न हो।
  • हर एक जाति वर्ग के नागरिक एकसमान ही लाभार्थी होंगे।
  • आवेदक का आधार से लिंक्ड बैंक खाता हो।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • इनकम प्रूफ
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज
  • बैंक अकाउंट की पासबुक

यह भी पढ़े:- Bihar Free Laptop Yojana 2024: बिहार सरकार से लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए पाने की प्रक्रिया जाने

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “Apply For Rooftop Solar” ऑप्शन को चुनना है।
  • फिर आपको स्कीम का एक उपभोक्ता पंजीकरण फार्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आपने अपने राज्य, जिले को चुनकर दूसरी डीटेल्स को सही से डालकर “Next” बटन दबाना है।
  • आपको अपनी डीटेल्स को सत्यापित करने का ऑप्शन के रूप में “Proceed” बटन को दबाना है।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको सही से सत्यापित करना है।
  • फिर पंजीकरण का प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा और आपके पंजीकरण की डीटेल्स भी मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर मिलेगी।
  • फिर आपने “Login” ऑप्शन को चुनना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर एवं कैप्ट्चा कोड को डालकर “Next” बटन को दबा देना है।
  • अपने मोबाइल पर मिले 6 डिजिट के OTP को सही से सत्यापित करें।
  • अब आप लॉगिन हो चुके है और आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना है।
  • यहां पर काफी तरह की डीटेल्स को सही प्रकार से दर्ज करें।
  • इसके बाद आपने मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करके “Submit” बटन दबाना है।

Leave a Comment