PM Matru Vandana Yojana 2024: देश की सरकार ने गरीबी एवं भुखमरी की समस्या दूर करने के उद्देश्य से महिलाओ के लिए पीएम मातृत्व वंदन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम में पहली बार गर्भ धारण करने वाली स्त्री को 5 हजार एवं दूसरी मर्तबा गर्भधारण करने वाली स्त्री को 6 हजार रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी। सरकार की तरफ से इस मदद राशि को लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में सीधा जमा किया जाएगा।
अब जिन भी लोगो को इस स्कीम की जानकारी न हो कि यह क्या है और इसका फायदा किस तरह से मिलेगा तो उनको हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना क्या है?
पीएम मातृत्व वंदन स्कीम को केंद्र सरकार ने शुरू किया है और यह गरीब एवं भुखमरी से पीड़ित गर्भवती स्त्रियों को मदद देती है। यह स्कीम पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को 5 हजार एवं दूसरी बार गर्भधारण करने वाली महिला को 6 हजार रुपए की सहायता देती है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह रकम सीधा महिला के बैंक अकाउंट में पहुंचे।
साथ में स्कीम में महिला की सभी प्रकार की देखरेख की जिम्मेदारी गांव अथवा नगर के आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता पर सौंपी है। इसके अलावा लाभार्थी को प्रसव से जुड़ी सब तरीके की सुरक्षा से जुड़ी डीटेल्स एवं परहेज की डीटेल्स भी देने की बात कही है जिससे लाभार्थी महिलाओ को सही प्रकार से प्रसव कराया जा सके। इन महिलाओं को गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फ्री प्रसव का लाभ भी मिलेगा।
पीएम मातृत्व वंदन स्कीम के उद्देश्य
पीएम मातृत्व बंडल स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गर्भधारण करने वाली महिला एवं उसके बच्चे को अच्छी हेल्थ सुनिश्चित हो। इसमें सरकार की तरफ से महिलाओ एवं वंचित कामगारों को पैसों की मदद भी मिलेगी जिससे वे सही हेल्थ सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस स्कीम में लाभार्थी महिला को रेगुलर हेल्थ चेकअप एवं हॉस्पिटल आने का प्रोत्साहन भी मिलेगा ताकि महिला एवं उसके शिशु की सेहत में सुधार आ पाए। यह योजना महिला को गर्भधारण के पश्चात में मदद एवं शिशु की देखरेख को लेकर पैसों की मदद भी देती है।
इस स्कीम से महिलाओ की हेल्थ संबंधी सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने का काम होगा और पैसों की तंगी के कारण होने वाली मृत्यु की दर भी कम हो पाएगी। यह स्कीम सभी गर्भवती महिला एवं उसके बच्चे को हाई लेवल की हेल्थ सर्विस देगी ताकि महिलाओ की सेहत सुधरे, नवजातो की मृत्यु की दर भी कम हो एवं वंचित कामगारों को पैसों की मदद मिल सके।
स्कीम में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को समझे
पीएम मातृत्व वंदन स्कीम में लाभार्थी महिला को 2 किस्तों में पैसों की मदद मिलने वाली है। यदि किसी महिला को पहली बार गर्भ धारण हुआ है तो उसको 5 हजार रुपए की मदद मिलेगी और दूसरी बार बेटी पैदा होने पर 6 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। ऐसे में कुल 11 हजार रुपए की मदद राशि इन लाभार्थी को मिल पाएगी। अब नीचे दी गई जानकारी से प्रोत्साहन राशि को समझे –
- पहली बार जब गर्भावस्था पंजीकृत की जाती है और कम से कम एक बार डॉक्टर से मिलकर जांच कराने के बाद, आपको 3,000 रुपये मदद के रूप में दिए जाते हैं।
- पहली बात गर्भ का रजिस्ट्रेशन होने पर न्यूनतम 1 चिकित्सक से चेकअप करवाने पर महिला को 3 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।
- दूसरी बार बच्चे का जन्म होने पर पहले टीकाकरण करने पर लाभार्थी को 2 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।
- अगर दूसरा बच्चा एक लड़की हो तो महिला को 6 हजार रुपए की मदद मिलेगी और मदद राशि सीधे बैंक अकाउंट में जमा होगी।
पीएम मातृत्व वंदन स्कीम की जरूरी योग्यताएं
- योजना के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- महिला भारत की नागरिकता रखती हो।
- उसकी आयु 19 साल अथवा इससे ज्यादा हो।
- गर्भधारण करने वाली एवं स्तनपान करवाने वाली महिला लाभार्थी होगी।
- आंगनवाड़ी कार्यकतरी, अंडनवाड़ी सहायिकाओं एवं आशा स्कीम से लाभ देगी।
- उम्मीदवार महिलाओ का बैंक अकाउंट उनके आधार से लिंक्ड हो।
यह भी पढ़े:- PM Suryoday Yojana: पीएम सूर्योदय स्कीम में सौर पैनल इंस्टाल करने की आवेदन प्रक्रिया जाने
पीएम मातृत्व वंदन स्कीम के लाभ
- आर्थिक सहायता: सरकार से गर्भधारण करने वाली महिला को पैसों की मदद मिलती है जिससे वो अपना एवं बच्चे का सही खयाल कर पाती है।
- अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं: यह स्कीम लाभार्थी महिला को ज्यादा सुविधा के साथ सही हेल्थ सर्विस देती है ताकि उनकी हेल्थ अच्छी हो सके।
- जनसंख्या नियंत्रण: ये स्कीम आबादी को कंट्रोल करने में सहायता देती है चूंकि नागरिकों को जागरूकता आती है कि बच्चे कम ही अच्छे होते है।
- शिक्षा: लाभार्थी महिला को शिक्षा को लेकर भी जागरूकता मिलती है ताकि वे अपने शिशु को भी सही शिक्षा दे पाए।
- स्वतंत्रता: ये स्कीम लाभार्थी महिलाओ को पैसे के मामले में आजादी लेने में सहायता देगी ताकि वो अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले लेने के काबिल हो।