PM Kisan PFMS Bank Status 2024: भारत सरकार की तरफ से देशभर के किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में प्रत्येक 4 माह में पैसे जमा करती है। इस मदद राशि को किसान अपनी इच्छा से उपयोग कर सकता है। अभी तक इस स्कीम की 15 किस्त सरकार ने भेजी है। फरवरी के अंत में स्कीम की 16वीं किस्त को सरकार ने भेजा था और यह राशि लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में आए या नहीं इसको PMFS बैंक स्टेटस देखने के बारे में इस लेख में बता रहे है।
अब जिन भी किसानो को इस स्कीम में 15 किस्त मिल गई है और अब 16वीं किस्त बैंक खाते में आई या नहीं जानने की इच्छा हो तो इस लेख से इस बारे में मदद मिल सकती है। इस लेख में आपको पीएम किसान PFMS बैंक स्टेटस 2024 देखने को लेकर जानकारी दे रहे है ताकि आप बिना दिक्कत के अपने बैंक का स्टेटस देख पाएंगे।
16वी किस्त कब जारी हुई?
आप जान लें कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में 15 किस्त सही प्रकार से लाभार्थी किसानो के अकाउंट में आ गई है और स्कीम में ही 4 माह में ये किस्त आती है। हर एक किस्त में 2 हजार रुपए की रकम रहती है और अंतिम किस्त को सरकार ने 28 फरवरी में जारी किया था। यह किस्त लाभार्थी किसानो को मिली है अथवा नहीं इसको बैंक स्टेटमेंट से देखना होगा। इस काम की पूरी प्रक्रिया को इस लेख के आगे के भाग में लिया गया है।
अपना PMFS बैंक स्टेटस ऐसे चेक करें
जो भी किसान पीएम किसान स्कीम के लाभार्थी है और अपनी नई किस्त के आने की जानकारी लेना चाह रहे हो तो इस लेख में बताए गई प्रोसेस को अच्छे से समझ लें। इस काम के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले अपने पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर “Farmers Corner” के सेक्शन में जाकर “Beneficairy Status” के विकल्प को चुनना है।
- इस विकल्प को चुनने पर आपको बैनेफिशरी स्टेटस का पेज मिल जायेगा।
- अब आपने मांगी गई डीटेल्स को टाइप करना है।
- फिर आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसको अपने वेरीफाई करके “Submit” बटन दबाना है।
- नए पेज में आपको PMFS बैंक स्टेटस देखने को मिल जायेगा।
- इन स्टेप्स को सही से करने के बाद आप अपने PMFS बैंक का स्टेटस देख सकेंगे।