Paytm Personal Loan Apply 2024: पेटिएम एक वित्तीय कंपनी है जोकि अपने ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है। यह अधिकतर लोगों को ऑनलाइन लेनदेन के कामों को करने की सुविधा देता है। किंतु काफी कम ही लोगों को इस बारे में पता होगा कि यह मोबाइल एप ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा भी दे रहा है।
Paytm पेमेंट बैंक के नामचीन NBFC कंपनी है जोकि Fibe, Tata Capital, HeroFinCorp, Aditya Birla Capital आदि कंपनियों से साझेदारी करके लोन दिलवाने का काम करती है। पेटीएम को RBI ईवीएम NBFC से मान्यता मिली है तो इस पर लोन का आवेदन करना एकदम सेफ रहता है। अब जो भी लोग पेटीएम से पर्सनल लोन का आवेदन करना चाह रहे हो तो वो बड़ी आसानी से कर सकेंगे।
आज के लेख में आप Paytm पर्सनल लोन की ब्याज दर, जरूरी दस्तावेज एवं लोन की आवेदन प्रक्रिया के विषय में सभी डीटेल्स देने वाले है। अब जिनको भी इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो वे इस लेख को आखिरी तक ध्यान से पढ़े।
पेटीएम बैंक से कितना लोन मिलेगा
पेटीएम आपको किस राशि का लोन देगा, यह आपकी फाइनेंशियल रिकॉर्ड पर निर्भर होगा और आपके सिबिल स्कोर एवं पुराने ईएमआई पेमेंट को टाइम पर दिया है अथवा नहीं। सामान्यत्या पेटीएम की तरफ से कस्टमर्स को 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है किंतु बिजनेस लोन लेना हो तो इस राशि से अधिक का भी लोन मिल सकेगा। यह लोन ग्राहक को अधिक से अधिक 12 माह की समयसीमा के लिए मिलेगा। अब जो भी उम्मीदवार Paytm लोन की निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करते हो तो वो काफी सरलता से पेटीएम के पर्सनल लोन का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Paytm पर्सनल लोन की ब्याज दर
पेटीएम से मिलने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर लोन को लेने के टाइम पर निर्भर रहती है? आमतौर से Paytm के पर्सनल लोन की ब्याज दर 3 से 36 फीसदी के बीच रहती है। ग्राहकों ओ 1.5 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होता है।
Paytm पर्सनल लोन में जरूरी योग्यताएं
- वेतनभोग एवं अपना बिजनेस करने वाले लोग लोन ले सकेंगे।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा हो।
- न्यूनतम आयु 18 साल हो।
- डिफाल्टर लोग लोन के लिए अयोग्य होंगे।
- भारत के नागरिक ही लोन का आवेदन कर सकेंगे।
- न्यूनतम 2 वर्षो के कार्य का अनुभव अवश्य हो।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो।
- ऑनलाइन लोन लेने के उपकरण भी हो।
- आवेदक की प्रति माह आमदनी 12 हजार रुपए हो।
- पुराने फाइनेंशियल लेनदेन का रिकॉर्ड अच्छा हो।
Paytm पर्सनल लोन में जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- एक फोटो
- वेतन की पर्ची आदि।
पेटीएम पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करना
- सबसे पहले आपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Paytm एप को डाउनलोड करना है।
- एप को खोलकर मोबाइल नंबर से साइन अप प्रोसेस कर लें।
- डैशबोर्ड में आकर “Add Bank Account” ऑप्शन को चुनकर अपना बैंक खाता जोड़े।
- अब पर्सनल लोन सेक्शन को चुने।
- इसके बाद “चेक योर लोन ऑफर” टैब को चुने।
- नए पेज में अपनी पैनकार्ड संख्या, जन्मतिथि एवं ईमेल आदि को डालकर नियम-शर्तो को स्वीकृति देते हुए “Proceed” बटन दबाए।
- अगले पेज में आपने कार्य के प्रकार, कंपनी का नाम, सलाना आमदनी, पिन कोड, लोन लेने का प्रयोजन इत्यादि को डालकर “Confrim” विकल्प को चुन लें।
- नए पेज में आपकी योग्यता की चेकिंग होगी और योग्य होने पर आपको बधाई का पॉप अप पेज में जाएगा।
- यहां आप उस राशि को देखेंगे जिस लोन को पाने के लिए आप योग्य होंगे।
- अब आपने “Get Started” ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में अपने लोन की रकम के लिए ईएमआई और समय को चुनकर “continue” बटन दबाना है।
- इसके बाद अपनी साफ फोटो को अपलोड कर दें।
- KYC के लिए आपने आधार संख्या एवं सुरक्षा कोड को दर्ज करके “Send OTP” बटन को दबाना है।
- मिले ओटीपी को सही से सत्यापित भी कर दें।
- ये सभी कुछ करके आपने अपने लिंग को चुनकर पिन कोड डालना है।
- नए पेज में आपने अपने बैंक की डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर एवं IFSC नंबर आदि को दर्ज करना है।
- ये सभी कुछ कर लेने के बाद आपकी अप्लाई प्रोसेस पूर्ण होगी।
पेटीएम पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न (FAQs)
क्या Paytm एप से मिलता है?
जिन लोगो का सिबिल स्कोर ठीक होगा एवं उनका इनकम सोर्स भी है तो वे पेटीएम से 3 लाख रुपए की राशि का लोन ले पाएंगे।
Paytm पर पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या है?
आपने पेटीएम एप को ओपन करके अपने निजी, व्यवसाई एवं बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी है और फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके लोन की राशि को चुनना है। ये सभी काम सही प्रकार से करके आप पेटीएम से लोन ले पाएंगे।
Paytm पर्सनल लोन में कितना ब्याज देय होगा?
Paytm पर्सनल लोन लेने पर ग्राहक को 3 से 36 फीसदी तक की ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है।