PoK Protest Update: पाकिस्तानी सरकार के कब्जाए हुए कश्मीर (पीओके) में स्थानीय प्रशासन की बर्बरता के विरुद्ध आम लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने लगे है। इस प्रकार से बीते 2 दिनों में पीओके हिंसा की आग में जलने लगा है और लोग द्वारा पाकिस्तान की सेना पर अटैक हो रहे है। मुजफ्फरबाद एवं रावलकोट आदि शहरों में काफी स्थानों में जवानों एवं लोगो में भीषण झड़पे भी हुई है। इस समय के ये हालात साफ कर देते है कि इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सरकार की पकड़ काफी जर्जर हो चुकी है।
1 पुलिसकर्मी के मरने की खबर
पीओके में बीते 3 दिनों से लोगो का सरकार के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। मिली खबरों के अनुसार सरकार की तरफ से इस इलाके में लोगो को कंट्रोल करने को लेकर POJK में पाकिस्तान सैन्य रेंजर आ गए है। ये निर्णय आवामी एक्शन कमेटी (AAC) के आह्वान को लेकर हुआ है। आम लोगो में महंगे बिजली बिल एवं टैक्स को लेकर रोष है और वे इसी कारण सड़को पर उतर आए है। शुक्रवार के दिन प्रदर्शन काफी उग्र हुआ और 1 पुलिस वाले की मृत्यु हो गई एवं 90 लोगो के चोटिल होने की खबरे है।
प्रदर्शन में 100 पुलिसकर्मी चोटिल हुए
क्षेत्र में तैनात 100 पुलिसवाले चोटिल भी हुए है और लोगो ने इन पुलिस कर्मियों को दौड़ाकर पीटा है। पुलिस विभाग के अफसरों के अनुसार, इस्लामगढ़ में पुलिसकर्मी अदनान कुरेशी की मृत्यु फायरिंग से हुई है। वो मुजफ्फराबाद में जॉइंट आवामी एक्शन कमेटी की रैली को रोकने के काम में वहां पर मौजूद थे।
AAC ने हिंसक प्रदर्शन से इनकार किया
ऐसी खबरे भी है कि सरकार भीमबर, मीरपुर एवं बाग टाउन समेत POK के काफी इलाको में मोबाइल एवं इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। वही ACC की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों में हुई हिंसा से उसने अपने को अलग रखा है। AAC के ही मेंबर साजिद जगवाल का कहना है कि वो लोग शांति के साथ अपने आंदोलन को जारी रखे है और 2 दिनों से बैठे रहने पर किसी तरह की घटना नहीं हुई है।
पाकिस्तानी पीएम की मीटिंग जारी
सोमवार को ही पाकिस्तानी पीएम भी इस इलाके की दशा को लेकर एक हाई लेवल की मीटिंग में शामिल होंगे। इस पूर्व पाकिस्तानी पीएम 12 मई को भी POJK के पीएम से वार्ता कर चुके है। यहां पर उनकी तरफ से इस इलाके के पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अधिकारियों को शांति के साथ हल निकालने को लेकर एक्शन कमेटी के नेताओ से जुड़ने का काम दिया गया था।
यह भी पढ़े:- पुतिन ने यूक्रेन से जारी लड़ाई के बीच रूसी रक्षा मंत्री को बदला, इस निर्णय की वजह जाने
पीओके हमारे देश से बाहर नहीं है
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते ही काफी बल देकर कहा है कि POK हमेशा से ही भारत का भाग रहा है और वहां “काफी खेदपूर्ण दशा” चल रही है। पुरानी सरकार ये तय नहीं कर पाई कि स्वतंत्र होने पर पाकिस्तान यह इलाका छोड़ दें। जयशंकर साफ कहते है कि POK किसी भी समय हमारे देश से बाहर नहीं रहा और ये हमेशा ही भारत का ही भाग है। भारत की पार्लियामेंट के एक प्रपोजल में POK पूर्णतया भारत का ही भाग है। फिर यहां का कंट्रोल दूसरो को किस प्रकार मिल गया?