Low Cibil Score Loan App in Hindi:खराब सिबिल स्कोर पर भी ये एप आपको लोन देंगे, एप के फायदे और अप्लाई प्रोसेस जाने

Low Cibil Score Loan App in Hindi : आजकल लोगो की जिंदगी में काफी ऐसे खर्चे आ जाते है जिनमे काफी पैसे की आवश्यकता रहती है, ये खर्चे बच्चे की स्कूल फीस, इलाका का खर्च, विवाह, ट्रेवलिंग, निवेश आदि हो सकते है। किंतु इन कामों के लिए उस समय पर पैसे…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Low Cibil Score Loan App in Hindi : आजकल लोगो की जिंदगी में काफी ऐसे खर्चे आ जाते है जिनमे काफी पैसे की आवश्यकता रहती है, ये खर्चे बच्चे की स्कूल फीस, इलाका का खर्च, विवाह, ट्रेवलिंग, निवेश आदि हो सकते है। किंतु इन कामों के लिए उस समय पर पैसे की तंगी आ जाती है और जैसे जैसे ये खर्चे सामने आने लगते है तो पूरे माह की आय तो इनमे ही खर्च हो जाती है। काफी बार तो घर से जुड़े सभी प्रकार के खर्चे एक साथ आते है। इन सभी के लिए उचित पैसे न होने की दशा में हमारे सामने लोन लेने के अतिरिक्त अन्य ऑप्शन नहीं रहा जाता है।

काफी लोगो का क्रेडिट स्कोर किन्ही कारणों से खराब हो जाता है और इसी क्रेडिट स्कोर के कारण वे लोन लेने में नाकाम हो जाते है। ऐसे लोगो के लिए ही हमने आज के लेख में लो स्बिल स्कोर लोन ऐप की जानकारी दी है ताकि ऐसे खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन लेने का काम हो सके। अधिकांश बैंक सिबिल स्कोर ठीक न होने पर लोन प्रदान नही करते है। इस स्थिति में कुछ ऐसे एप एवं NBFC भी है जोकि लो सिबिल स्कोर पर भी तत्काल लोन दे रहे है। आज के लेख में आप कम सिबिल स्कोर होने पर लोन किससे और कहां से लेना है, इस बारे में जानकारी ले सकेंगे।

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एप 2024

इस समय पर आपको काफी सारे लोन के एप मिलेंगे जोकि कम सिबिल स्कोर में भी गारंटी लिए बगैर ही पर्सनल लोन दे रहे है। काफी NBSC कंपनी तो सिर्फ आधार कार्ड से ही लोन देने का काम कर रही है। लोन लेने के प्रोसेस में ग्राहक से किसी तरह के कोलेटरल अथवा गारंटी को नहीं मांगते है। वैसे अधिकांश कंपनी ग्राहक को सिबिल स्कोर पर ही लोन देने को प्राथमिकता देती है। तो जिनका सिबिल स्कोर कम रह जाता है तो इस प्रकार की कंपनी से उनको सरलता से लोन मिल सकेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वैसे तो अधिकतर कंपनी लोन देने के मामले में पहले तो सिबिल स्कोर चेक करती है कि आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से 900 के मध्य हो। सिबिल स्कोर के अनुसार ही बड़ी रकम को भी पर्सनल लोन के लिए स्वीकृति मिल जाती है जिसको ग्राहक महीने की किस्त में आसानी से चुकाएगा। किंतु 600 से कम रह जाने पर सिबिल स्कोर को लो कहते है और इस स्कोर पर ज्यादातर कंपनी सरलता से पर्सनल लोन स्वीकृत नहीं करती है। वही थोड़ी कंपनी के नियमानुसार ग्राहक को इससे कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन मिल पाएगा।

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एप की लिस्ट

खराब सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एप के नाम काफी ज्यादा है और नीचे के लेख में आप ऐसे ही एप के नामो की सूची देखेंगे जोकि कम सिबिल स्कोर पर भी आसानी से लोन देने का काम कर रही है। इस लिस्ट में से आपको अपनी पसंद की एप को लोन लेने के लिए चुनना है।

PaySenseHome Credit
MoneyTapLazyPay
DhanimPokket
India LendsFlex Salary
KreditBeeBajaj Finserv
NIRAPayMeIndia
CASHeLoanTap
Money ViewAmazon
Early SalaryRupeeRedee
SmartCoinStashFin

कम सिबिल स्कोर के लोन एप के फायदे

  • सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ये लोन ऐप आपको 2 हजार से 50 हजार रुपए तक का लोन दे सकेगी।
  • अधिकांश एप ग्राहक को लोन रीपेमेंट के लिए 6 माह का टाइम देती है।
  • लोन अप्लाई में सिर्फ आधार एवं पैनकार्ड चाहिए होगा।
  • लोन आवेदन ऑनलाइन होगा और कही जाने की जरूरत नहीं है।
  • ये एप RBI एवं NBFC में पंजीकृत लोन एप है।
  • आवेदक को किसी गारंटी एवं कोलेटरल की आवश्यकता नहीं होगी।
  • लोन लेने का काम 30 मिनट का रहेगा और रकम खाते में आ जाएगी।
  • मेल और फीमेल दोनो ही लोन के आवेदक होंगे।
  • सभी प्रोपोर्सन के आवेदक लोन ले सकेंगे।

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप के नुकसान

  • कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति जब लोन लेते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।
  • खराब सिबिल लोन होने पर ग्राहक को अधिक ब्याज दर देनी होगी।
  • कुछ केस में लोन लेने के काम में गारंटी भी मांगते है।
  • पैसे वापस करने में कम टाइमपीरियड मिलता है।
  • अधिक प्रोसेसिंग शुल्क एवं दूसरे चार्जेज देने होते है।
  • लोन की रकम कम रहने के चांस होते है।

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एप के चार्ज

  • अधिकांश लोन एप 12 से 48 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क 10 फीसदी तक जा सकता है।
  • दस्तावेज एवं प्लेटफार्म शुल्क भी लगेगा।
  • टाइम पर लोन चुकता न करने पर अधिक पेनल्टी देनी होगी।
  • प्रोसेसिंग एवं ब्याज दर में 18 फीसदी तक GST देना होगा।
  • लोन की रकम को हर दशा में कम रखा जाता है।

लोन देने वाले एप में जरूरी पात्रताएं

  • भारत के सभी नागरिक लोन का आवेदन कर पाएंगे।
  • 18 से 55 साल आयुवर्ग के नागरिक आवेदक होगे।
  • आवेदक कोई वेतनभोगी हो।
  • आधार कार्ड एवं पैनकार्ड अनिवार्य है।
  • कोई एक्टिव बैंक खाता जरूर हो।

यह भी पढे:- Bank Of Baroda Personal Loan Apply 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा देगा 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, ऑनलाइन अप्लाई करें

एप से लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ – पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी – 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • नवीनतम 2 से 3 फोटोज
  • E-sign – एग्रीमेंट ऑनलाइन सिगनेचर

कम सिबिल स्कोर पर लोन का आवेदन करना

  • पहले आपने लोन देने वाले एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अपने आधार एवं पैनकार्ड से कर लें।
  • आवेदन में सभी जरूरी डीटेल्स एवं बैंक खाते की जानकारी दे।
  • अब कोई छोटी लोन की रकम को चुनकर अप्लाई करें।
  • एप की कंपनी फॉर्म की चेकिंग करने के बाद योग्यताओं के ठीक होने पर लोन स्वीकृत करेगी।
  • लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।
  • हर लोन एप का अप्लाई प्रोसेस अलग प्रकार का रहता है।
  • तो आपने एप के निर्देशों को पढ़कर ही लोन का अप्लाई प्रोसेस करना है।

Leave a Comment