Instantly Personal Loan App List: हम सभी इस बात से अच्छे से परिचित है कि आज किसी भी बैंक में लोन लेने जाओ तो वहां सबसे पहले तो सिबिल स्कोर की चेकिंग होती है। इसके बाद ही लोन देने की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाती है। ऐसे में अगर आपको भी अर्जेंट लोन की आवश्यकता है और आपका सिबिल स्कोर भी कम हो तो आपको ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नही है। ऐसी स्थिति में लोन लेने को लेकर है आपको इस लेख में कुछ खास एप्स की जानकारी दी जा रही है।
इन एप्स की विशेषता यह है कि ये कम सिबिल स्कोर पर भी आपको लोन देंगे। अब आपको यह जान लेना चाहिए कि इन एप्स की लोन देने की प्रोसेस क्या है और ये लोन के लिए किन दस्तावेजों की डिमांग करते है?
बिना सिबिल स्कोर पर्सनल लोन
हम आपको बता ही चुके है कि आप अर्जेंट लोन की जरूरत है और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा नहीं है। इस दशा में भी लोन देने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी एप्स मिलेंगे। आपको लोन के लिए सिबिल स्कोर की भी आवश्यकता नहीं होगी लेकिन यह भी ध्यान रखे इस प्रकार के अर्जेंट लोन पर आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज भी देना होता है।
लोन लेने में जरूरी पात्रताएं
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हो।
- कोई बैंक अकाउंट भी हो।
- एक आय का अच्छा स्रोत भी हो।
- एक मोबाइल नंबर भी हो।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- सैलरी स्लिप
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी।
यह भी पढ़े:- IDFC Bank Personal Loan: IDFC बैंक से चंद मिनटों में पर्सनल लोन पाए
कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स
अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर काफी खराब रहता है और अर्जेंट टाइम पर लोन भी चाहिए तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको काफी ऐसे एप्स मिलेंगे जोकि ऐसी स्थिति में भी आपको आसानी से लोन देंगे। अब इस प्रकार के सभी एप्स के डीटेल्स को लेख के नीचे वाले भाग में दिया गया है –
MoneyTap | SMFG India Credit |
SmartCoin (Olvy) | FlexSalary |
mPokket | MoneyView |
LazyPay | PayMe India |
Branch | LoanTap |
Navi |