SSY योजना: बेटी के लिए ‘सुरक्षित भविष्य’ की गारंटी! निवेश होगा 3 गुना

देश की बेटियों को सुरक्षित भविष्य देने और उन्हें उचित सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा SSY योजना को शुरु किया गया है,

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने “सुकन्या समृद्धि योजना” (SSY) की शुरुआत की है, बालिकाओं के विकास पर उन्हें अधिक फायदा देने के लिए ये योजना बेहतरीन विकल्प है, यदि आप बेटी के जन्म से ही इस योजना में थोड़ा -थोड़ा निवेश करते है, तो 21 साल बाद आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा. तो आइए जानते है SSY योजना क्या है और कैसे इसमें निवेश का 3 गुना पैसा वापिस मिलेगा ? सभी जानकारी लेने के लिए अंत तक बने रहे।

SSY योजना क्या है?

देश की बेटियों को सुरक्षित भविष्य देने और उन्हें उचित सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा SSY योजना को शुरु किया गया है, इस योजना के माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाकर हर महीने कम से कम 250 रुपए जमा कर सकते है. हालांकि एक साल में 1.5 लाख से अधिक की राशि जमा कर सकते है और निवेश के 21 साल होने के बाद ही इस राशि और उसके ब्याज को प्राप्त कर सकते है. आम नागरिकों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है, जिसमें कम निवेश करके अच्छा लाभ ले सकते है और बेटी को सुरक्षित भविष्य भी दे सकते है।

SSY योजना: बेटी के लिए 'सुरक्षित भविष्य' की गारंटी! निवेश होगा 3 गुना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लाभ

  • इस योजना पर वर्तमान में 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर है, जो की अन्य योजनाओं से काफी अधिक है।
  • SSY योजना के अंतर्गत 21 वर्ष तक निवेश कर सकते है, यदि आपको पैसों की जरूरत पड़ गई तो इस खाते के 18 वर्ष होने के बाद कुछ धनराशि को निकाला जा सकता है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana में हर महीने कम से कम 250 रुपये और सालाना 1.5 लाख रुपए की राशि जमा कर सकते है।
  • खाते को 21 साल होने पर आप निवेश के तीन गुना से अधिक की राशि वापिस पा सकते है।
  • इस योजना में निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है, इसलिए धोखाधड़ी की चिंता नहीं होती।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है।
  • कोई भी व्यक्ति अपनी बेटियों के नाम से अलग-अलग खाता खुलवा सकता है।

SSY योजना में 3 गुना रिटर्न का गणित क्या है?

वर्तमान समय में Sukanya Samriddhi Yojana की ब्याज दर 8.2% हो गई है. यदि आप इस योजना में एक साल से 1.50 लाख रुपए जमा करते है और यदि राशि 15 साल तक जमा करते है तो कुल जमा राशि 22,50,000 रुपए होगी. ये राशि आपके द्वारा जमा किए पैसों से दोगुनी है, 15 साल तक इस योजना की वर्तमान ब्याज दर के अनुसार कुल ब्याज 46,77,578 रुपए हो जायेगा. इसका मतलब है कि आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि (22,50,000) + ब्याज (46,77,578) = 69,27,578 रुपए आपको मिलेंगे ये निवेश की गई राशि के तीन गुना से ज्यादा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप हर साल में 50 हजार रुपए जमा करते है तो 15 साल में कुछ निवेश राशि 7,50,000 रुपए होगी. 8.2 ब्याज दर के हिसाब से आपको कुछ निवेश राशि पर 15,59,193 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेगा, जो की जमा की गई राशि का दोगुना है. इसी प्रकार हम निवेश राशि और ब्याज राशि को जोड़े तो 15 सालों में हमें 23,09,193 रुपए मिलेंगे

Leave a Comment