Solar Panel: कितने किलोवाट के सोलर पैनल से चल सकता है पूरा घर? ऐसे करें पता

घर में सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहले आपको अपने घर की बिजली आवश्यकता को जांच लेना चाहिए, रोजाना खपत के अनुसार ही सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Solar Panel: आज के दौर में बिजली की कटौती के साथ ही बहुत प्रकार की दिक्कतों के समाधान में सोलर सिस्‍टम किसी भी घर के लिए सही ऑप्शन साबित होंगे पर्यावरण के लिहाज से भी यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। सोलर पैनल के माध्यम से आप अपने घर में बिजली की आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकते है।

इसके बाद आपको हर एक महीने आ जाने वाले बिजली बिल की समस्या नहीं होगी। अपने यहां सिर्फ एक बार सोलर पैनल लगवा लें और बिजली के बिलो से छुटकारा पा लें। अगर आप बदलते दौर में अपने घर की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए  सोलर पावर सिस्‍टम लगाने की योजना बना रहे है। इस काम को करने से पहले आपको यह भी देख लेना होगा कि हर की बिजली जरूरतों की पूर्ति के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए। इस बात की जानकारी लेना काफी आसान है चूंकि इसमें इन्हीं बिंदुओं पर गौर करना होगा।

अपने बिजली के मीटर से लोड जाने

घर में आ रही बिजली की कैलकुलेशन करने को इलेक्ट्रिक मीटर लगे रहते है। इन मीटर की मदद से घर में इस्तेमाल हो रही कुल बिजली का लोड जानने में मीटर में यूनिट kW/h को देख सकेंगे। इसके बाद एवरेज यूनिट के हिसाब से बिजली का लोड निकाल सकेंगे। अगर आपके घर में हर दिन 3 से 7 यूनिट बिजली इस्तेमाल हो रही हो तो अब घर में बिजली की एवरेज खपत 5 यूनिट है।

घर में बिजली की खपत कैलकुलेट करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किसी भी व्यक्ति को अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने से पूर्व यह पता कर लेना है कि आपके घर में एवरेज बिजली का खर्चा कुल कितना है। यह बात जानने की विधि भी काफी सरल है। इसमें सबसे पहले तो आप ये देख लें कि आपको अपने घर में कितने घंटो के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दिन के समय पर सूर्य की रौशनी के औसत घंटे से गुणा कर दे। इस गणना में मिले योगफल की संख्या को पैनल के वॉटेज से भाग देना होगा। सोलर पावर सिस्‍टम इंस्‍टॉल करने वाली कंपनी से आप इस संबंध में सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।

इस उदाहरण से समझे

ये सभी बाते ध्यान में रखने पर आप आसानी से जान सकेंगे कि एवरेज घर के लिए सोलर पैनलों की जरूरत क्या होगी? इस बात को आप इस उदाहरण की सहायता से जान पाएंगे। मान लें आपके घर में प्रतिदिन एवरेज 4 घंटे के लिए सूर्य की रोशनी सही से आप पा रही है। अब आपने 325 वॉट के सोलर पैनल्‍स को खरीदना है। इसी स्थिति में हर एक पैनल से प्रतिदिन 1,300 वॉट-घंटा प्रति दिन (1.3 kWh) की एनर्जी मिल रही है। इस तरह से यदि आपके घर में हर दिन एवरेज 29 kWh बिजली का खर्चा हो रहा हो तो आपने 325 वॉट के 23 पैनल लगवाने होंगे।

यह भी पढ़ें : Muft Bijli Yojana: सोलर सिस्टम लगाने पर मिलेगी ₹78000 की सब्सिडी, बिजली होगी फ्री

अपने बिजली बिल से लोड जाने

आप अपने बिजली के बिल की मदद से भी घर में बिजली की खपत को जान सकेंगे चूंकि बिल में घर में इस्तेमाल हुई यूनिट की संख्या दर्ज रहती है। अगर आपका बिल मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक की तरह से आ रहा हो तो आपको इसमें दर्ज यूनिट को हर दिन के हिसाब से एवरेज की तरफ से निकालना होगा। अगर मासिक यूनिट 150 है तब हर दिन 5 यूनिट बिजली की खपत आ रही है।

कुछ ध्यान में रखने की बाते

अपने यहां सोलर पैनल को इंस्टाल करने में आपको एक बड़ी धनराशि  खर्च करनी पड़ सकती है। यहां पर भी आपने थोड़ी बातों पर ध्‍यान देकर बिजली बचाने का काम करना होगा जैसे सरकार की तरफ से नये सोलर लगाने पर सब्सिडी भी मिलेगी। अपनी इच्छानुसार आप किराये के सोलर पैनल भी ले सकेंगे।

Leave a Comment