Hero Fincorp Personal Loan : भारत की बढ़िया हीरो फिनकॉर्प ऐप आपको घर से ही पर्सनल लोन लेने का फायदा दे रही है। हीरो पर्सनल लोन में आपको कम से कम 50 हजार से 3 लाख रुपए तक की राशि का लोन सीधे ही बैंक अकाउंट में मिल सकता है। यहां से लोन को प्राप्त करने के लिए आपको एक फॉर्म भी भरना होगा और इस लेख में हम आपको फिनकॉर्प एप से हीरो पर्सनल लोन के आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है।
Hero FinCorp पर्सनल लोन
हीरो पर्सनल लोन को पाने में आपको निर्धारित योग्यताओं एवं डॉक्यूमेंट्स को पूर्ण करना। इस जानकारी को पाने के बाद आप बिना दिक्कत के घर से ही ऑनलाइन अप्लाई करके सीधे अपने अकाउंट में लोन की रकम को पा सकेंगे। आप मिंटो में फिनकॉर्न पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके 50 हजार रुपए तक का लोन पा सकेंगे।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- इनकम प्रूफ
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता संख्या
यह भी पढ़े:- Instantly Personal Loan App: बिना सिबिल स्कोर इन एप्स पर अर्जेंट पर्सनल लोन पाए
हीरो पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले आपने हीरो पर्सनल लोन एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टाल कर लेना है।
- एप को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर टाइप करके ‘Send OTP’ बटन दबाएं।
- मिले ओटीपी को टाइप करके वेरीफाई बटन को दबा दें।
- अब आपने लोन की राशि को चुनना है।
- फिर अपनी व्यक्तिगत डीटेल्स डालकर सबमिट बटन को दबा दें।
- अब आपको लोन लेने के लिए eKYC करने की जरूरत होगी।
- यहां पर आपको अपनी आधार संख्या टाइप करनी है और OTP पाकर अपने आधार को भी वेरीफाई करे।
- इसके बाद अपने अपने बैंक खाते के डीटेल्स देनी है।
- यह करने के बाद अंत में सबमिट बटन को दबाना होगा।