Haryana Moong Beej Subsidy Yojana 2024 : हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में मूंग की फसल के विकास के लिए हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी स्कीम को शुरू किया गया है। इस स्कीम में प्रदेश के लाभार्थी किसान मूंग के बीज को खरीदने पर 75 फीसदी सब्सिडी का फायदा ले सकेंगे। इस स्कीम में लाभार्थी किसान को सरकार से हाई क्वालिटी के बीज देने का काम होगा। इनको पाने के लिए किसानो को स्कीम के ऑफिशियल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
राज्य सरकार ने इस स्कीम में 10 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है और इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल निश्चित की है। प्रदेश के सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक किसान स्कीम के ऑफिशियल वेबपोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। हमारे इस लेख में आप हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी स्कीम क्या है, इसके फायदे, जरूरी पत्रताएँ एवं डॉक्यूमेंट्स के साथ ही पोर्टल में अप्लाई का प्रोसेस जान सकेंगे।
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना 2024
हरियाणा सरकार ने मूंग बीज सब्सिडी स्कीम को शुरू किया है जोकि प्रदेश के किसानों को मूंग के बीज को खरीदने पर 75 फीसदी की सब्सिडी देने जा रही है। सरकार इस स्कीम से मार्केट में मूंग की बढ़ती डिमांड की पूर्ति करेगी और किसानो को भी आर्थिक मदद देगी। सरकार की तरफ से मूंग की फसल उगाने वाले किसान वर्ग को फायदा दिया जाएगा और वे इन बीजों को खरीदने के लिए 75 फीसदी की सब्सिडी पा सकेंगे।
अब हरियाणा में जो भी किसान मूंग की फसल उगाने के इच्छुक हो वे सिर्फ 25 फीसदी मूल्य का भुगतान करके इसके बीज खरीद सकेंगे। इन लाभार्थी किसानो को यह सब्सिडी की रकम उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी। हरियाणा के किसान स्कीम की सब्सिडी को पाने में हरियाणा बीज विकास निगम में बिक्री सेंटर्स से इन बीजों को खरीद सकेंगे।
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी स्कीम में प्रदेश का लाभार्थी किसान ज्यादा से ज्यादा 30 किलो अथवा 3 एकड़ कृषि भूमि के लिए बीज की खरीद कर सकेगा। हरियाणा सरकार की तरफ से गर्मियों के समय में मूंग के क्षेत्र में वृद्धि करने के उद्देश्य से 6 हजार एकड़ एरिए में मूंग की बिजाई में 600 क्विंटल ग्रीष्मकालीन मूंग को बांटा जाना है जिसमे बीजों की गुणवत्ता एमएच 421 रहने वाली है तो यह किसानो को अच्छी पैदावार देगी।
हरियाणा मूवी सब्सिडी स्कीम में जरुरी योग्यताएं
- हरियाणा मूंग की सब्सिडी योजना का लाभ हरियाणा राज्य के रहने वाले आवेदक को ही दिया जाएगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान वर्ग से होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक का बैंक आधार से लिंक होना जरूरी है।
- यदि किसान मेरी फसल मेरी ब्यौरा के तहत पंजीकृत है तो ही उसे लाभ मिलेगा
हरियाणा मूवी सब्सिडी स्कीम में जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या
यह भी पढ़े:- PM Suraj Portal 2024: केंद्र सरकार का सूरज पोर्टल क्या है? इससे किन लोगो को फायदा होगा
हरियाणा मूवी सब्सिडी स्कीम की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने हरियाणा मुंग बीज सब्सिडी स्कीम के ऑफिशियल वेबपोर्टल https://agriharyana.gov.in/ को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर “Farmer Corner” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आपने “Apply For Agriculture Scheme” विकल्प को चुन लेना है।
- नए पेज में आपको नीचे की तरफ “सीडीपी के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रचार” के दाई ओर “View” बटन को दबा देना है।
- अब अगले पेज में आपको “Click Here For Registraiton” विकल्प चुनना है।
- आपको स्कीम में लाभ लेने का फॉर्म मिलेगा जिसमे आपने सभी डीटेल्स दर्ज करने है।
- फिर आपने मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
- ये सभी काम सही से करने के बाद आपने “Submit” बटन को दबा देना है।
- इस तरह से प्रक्रिया करने पर आप स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।