दिलबर है, दिलकश है, दिलदार नजारे हैं, आज जमीन पर उतरे कितने सितारे है…’ अगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को कम शब्दों में बांधना हो तो, यह दो लाइनें एकदम फिट बैठती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों जामनगर में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल सेलेब्स का तगड़ा हुजूम देखने को मिला। राधिका-अनंत के लिए रखी गई पार्टी में न केवल पूरा बॉलीवुड पहुंचा था बल्कि फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और पॉप स्टार रिहाना तक को इस इवेंट में देखा गया था।
हां, वो बात अलग है कि विदेशी मेहमानों के बीच जिस एक हसीना ने अपना एक अलग अंदाज और ट्विस्ट के साथ ग्लैमर का जो तड़का लगाया वो डोनाल्ड ट्रंप की नातिन अरेबेला रोज और बेटी इवांका ट्रंप निकलीं। ऐसा इसलिए क्योंकि मां-बेटी की इस जोड़ी ने न केवल पार्टी की थीम के अकॉर्डिंग अपने कपड़े पहने बल्कि अपने लहंगों से खासतौर पर दूसरे लोगों का काफी अटेंशन भी ग्रैब किया था। इसका एक कारण क्योंकि वह खूबसूरत होने के साथ ही काफी एलिगेंट भी थे। हालांकि, इसके लिए उन्होंने काफी कीमत भी चुकाई होगी। (सभी तस्वीरें-@ इंस्टाग्राम)
इवांका को देख नहीं हटीं नजरें
अगर इवांका ट्रंप के फर्स्ट डे की बात करें, तो उन्होंने अपने लिए काफी सेक्सी और ग्लैमरस आउटफिट पिक किया था, जिसमें उनकी खूबसूरती दो गुना बढ़ गई। उन्होंने इंडियन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से शैंपेन गोल्ड एंड सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी थी, जोकि कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन था। साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज मैच किया था, जिसके साथ अपने जूलरी सिलेक्शन को बहुत ही मिनिमल रखा था।
जैसे उतरी हो स्वर्ग से अप्सरा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट के लिए इवांका ट्रंप मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ही वाइट कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें उनकी साज-सज्जा बिल्कुल अप्सराओं जैसी थी। इस सेट में ए लाइन वाली स्कर्ट दी गई थी, जिसके साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज मैच किया था। वहीं इस लहंगे को पूरी तरह से रेशम के धागों से तैयार किया गया था।
इसकी बॉर्डर और बेल्ट पोर्शन पर सिल्वर एंड वाइट थ्रेड के साथ सिग्नेचर एम्ब्रॉइडरी की गई थी, जिसके साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा था। वहीं दुपट्टे को लाइट वेट रखते हुए उस पर भी बारीक कढ़ाई की गई थी। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए इवांका ट्रंप ने डायमंड और एमरल्ड से बनी जूलरी पहनी थी, जिसे उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से स्टाइल किया था।
यहां तो हम भी पिघल गए
इंडियन हेरिटेज थीम के लिए इवांका ट्रंप ने अपने पसंदीदा फेमस कॉटियरियर (फैशन डिजाइनर) मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा चुना था, जिसमें उनका अब तक का सबसे दिलकश अंदाज देखने को मिला। इस लहंगे पर हाथ की जड़ाऊ कढ़ाई की गई थी। ऑउटफिट को बनाने में पूरी तरह से सिल्क-ऑर्गेंजा और क्रेप जैसे मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो घेर वाले पैनल के साथ था। लहंगे की हेमलाइन पर डिजाइनर का सिग्नेचर वर्क था, जिसे एकदम फ्री-फ्लोइंग लुक दिया गया।
लहंगे का बेस बिल्कुल प्लेन रखा था, जिस पर रेशम के धागों के साथ सिल्वर सीक्वेंस को उकेरा गया था। ऑउटफिट की खूबसूरती हाइलाइट करने के लिए फ्लोरल मोटिफ्स के साथ बड़े-बड़े पैच डिजाइन्स बने थे, जो ओवरऑल ऑउटफिट में डेलिकेट लुक ऐड कर रहे थे। वहीं इस अटायर के साथ इवांका ने लो-कट नेकलाइन के साथ स्कैलप्ड एडेड ब्लाउज वेअर किया था, जो उन्हें अट्रैक्टिव दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था।
बेटी भी दिखी सुंदर-सुंदर
इवांका ट्रंप की तरह उनकी बेटी अरेबेला रोज भी इंडियन कपड़ों में सजी-धजी थीं। उन्होंने पहले दिन जहां अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई रफल साड़ी पहनी थी, तो वहीं थर्ड डे उन्हें मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कैनरी येलो लहंगा सेट में देखा गया था, जिसमें वह अपनी मां जितनी ही सुंदर लग रही थीं। अरेबेला रोज के लुक को जूलरी फ्री रखा था। कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन अटायर उनकी खूबसूरती को बढ़ाता दिख रहा था।