Citibank Personal Loan Apply Online 2024 : यदि आपको अपने खर्चों को लेकर पर्सनल लोन की जरूरत पड़ रही है तो आप सिटी बैंक के पर्सनल लोन को ले सकते है। सीटी बन के पर्सनल लोन एवं कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस को साल 2023 की पहली मार्च को Axis Bank को दे दिया गया है। इसका यह अर्थ है कि सिटी बैंक से पर्सनल लोन लेना हो तो आपको Axis बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
अब जिन भी लोगो को सिटी बैंक के पर्सनल लोन का आवेदन करना हो तो हमारे आज के आर्टिकल में सिटी बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर, लोन के लाभ, जरूरी डॉक्यूमेंट्स एवं योग्यताएं से जुड़ी डीटेल्स मिल सकेगी। तो आपने आज के इस लेख को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
सिटीबैंक पर्सनल लोन क्या है?
सिटी बैंक के पर्सनल लोन को आप अपनी निजी आवश्यकताओं जैसे पढ़ाई, इलाज, ट्रेवलिंग, विवाह इत्यादि के मामले में ले सकेंगे। इस लोन के अंतर्गत आप अधिक से अधिक 30 लाख रुपए तक की रकम पा सकेंगे। किंतु आपके लोन की रकम इस बात पर भी निर्भर होगी कि आपका वित्तीय रिकॉर्ड किस प्रकार का है एवं सिबिल स्कोर क्या है। सिबिल स्कोर ठीक होने पर आपको अधिक राशि का लोन मिल सकेगा।
सिटी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर
हम आपको पहले ही बता चुके है कि सिटी बैंक पर्सनल लोन का मामला Axis बैंक के पास जा चुका है तो इस लोन के लिए ब्याज की दर को अब एक्सिस बैंक तय करने वाला है। इस लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 10.49 फीसदी सलाना से शुरू हो रही है। साथ ही ली जाने वाली ब्याज दरों को ग्राहक की इनकम, सिबिल स्कोर, पुराना रिकॉर्ड, काम की प्रकृति आदि के हिसाब से तय किया जाना है।
सिटीबैंक पर्सनल लोन की राशि
सिटी बैंक पर्सनल लोन स्कीम में आपको कम से कम 50 हजार से 30 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। लोन की अवधि एक से पांच साल तक रहेगी और लोन पर आपको 3 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होगा।
सिटीबैंक से पर्सनल लोन के लाभ
- ग्राहक इस लोन स्कीम में 30 लाख रुपए तक की राशि का लोन ले सकेंगे।
- आसान ब्याज दर पर आप बड़ा लोन ले सकेंगे।
- लोन का आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से कर सकेंगे।
- थोड़े से डॉक्यूमेंट्स की मदद से आप तत्काल लोन प्राप्त कर पाएंगे।
सिटीबैंक पर्सनल लोन में जरूरी योग्यता और दस्तावेज
- आवेदक के पास अपना इनकम सोर्स होना जरूरी है।
- वेतनभोगी एवं अपना व्यवसाय करने वाले लोग अप्लाई कर सकेंगे।
- आवेदक को KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- अपनी आय का प्रमाण, बैंक खाता स्टेटमेंट एवं वेतन पर्ची आदि भी देनी होगी।
- किसी काम का सही अनुभव होने पर ही लोन मिलेगा।
- आवेदक का ठीक सिबिल स्कोर भी जरूरी है।
सिटीबैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना
- सबसे पहले अपने एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.online.citibank.co.in/loans/personal-loan/apply को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “Personal Loan> Apply Now” विकल्प को चुनना है।
- फिर आपको कुछ खास डीटेल्स जैसे – नाम, राज्य, मोबाइन नंबर, लोन का प्रकार, ईमेल, वेतन का प्रकार आदि को देना है।
- अब कैप्चा कोड डालकर चेक बॉक्स को टिक करके “सबमिट” बटन दबाए।
- अप्लाई हो जाने पर बैंक से आपको फोन आएगा।
- अधिकारी लोन के बारे में कुछ प्रश्न करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने को कहेंगे।
- डॉक्यूमेंट सबमिट करके आपने प्रोसेसिंग शुल्क भी देना है।
- फिर आपके खाते में लोन की रकम जमा हो जायेगी।
सिटीबैंक पर्सनल लोन की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
ग्राहक अपनी आसानी के हिसाब से सिटी बैंक की शाखा में आकर ऑफलाइन तरीके से भी लोन का अप्लाई कर सकेंगे। इस काम में सबसे पहले तो आपने अपने पास वाली सिटी बैंक की शाखा में जाना है। यहां एग्जीक्यूटिव से पर्सनल लोन को लेकर सारी डीटेल्स प्राप्त करें। वो आपको पर्सनल लोन लेने के एप्लीकेशन फॉर्म को भी देंगे। इस फॉर्म में सभी डिटेल्स दर्ज करके अपने दस्तावेजों को संलग्न करके फॉर्म बैंक में जमा कर दें। आवेदन हो जाने पर आपके लोन को स्वीकृति मिलेगी और लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।