Candle Packing Work From Home: अपने घर पर ही मोमबत्ती पैकिंग करके 30 हजार तक कमाई करे

Candle Packing Work From Home Job 2024: यदि आप बेकारी से परेशान आ चुके है और किसी काम को तलाशने में लगे है तो हम आपको एक अच्छा रोजगार बताने जा रहे है। अब आप भी अपने घर पर मोमबत्ती की पैकिंग के काम को करके 25 से 30 हजार प्रति…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Candle Packing Work From Home Job 2024: यदि आप बेकारी से परेशान आ चुके है और किसी काम को तलाशने में लगे है तो हम आपको एक अच्छा रोजगार बताने जा रहे है। अब आप भी अपने घर पर मोमबत्ती की पैकिंग के काम को करके 25 से 30 हजार प्रति महीना आसानी से इनकम कर सकते है। इस काम में आपको घर पर ही मोमबत्तियों की पैकिंग का काम करना होगा और इनको वापस कंपनी को ही दे देना है। इसी काम को करके आप 30,000 प्रति महीना तक इनकम कर सकते है।

मोमबत्तियों की घर से पैकिंग के काम की विशेषता यह है कि इसको पुरुष एवं महिला दोनो ही कर सकेंगे और वर्क फ्रॉम होम मोड़ से अच्छी इनकम भी कर सकेंगे। इस बात की जानकारी पाने के बाद आपको भी कुछ शंकाएं घेर रही होगी, जैसे इस केंडल पैकिंग के काम को किस तरह से ले सकते है? इसको किस तरह से करना है? आदि। इन्हीं सभी बातो को हम आपको इस लेख में बताने वाले है तो आपको बस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

घर से मोमबत्ती पैकिंग का काम

इस समय पर देश में काफी ऐसी कंपनी है जोकि अपनी मोमबत्ती की पैकिंग करवाने के लिए काफी श्रमिको को चाहती है। यह अधिकांश छोटी ही कंपनियां होती है जोकि इस काम में मशीनरी का इस्तेमाल नहीं करती है। अब आप इन कंपनियों से कॉन्टैक्ट करके बड़ी सरलता से यह काम शुरू कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह काम आप अपने आप और अपने घर के मेंबर की सहायता से कर सकेंगे। विशेषरूप से घर की महिलाओं के लिए तो यह काफी सही रोजगार का साधन है। चूंकि महिलाएं घर की देखरेख भी करती है तो वे यह काम करते हुए भी पैकिंग का काम कर सकती है। अब जिन महिलाओं को आत्मनिर्भर होना हो वे ये मोमबत्ती पैकिंग का काम कर सकती है।

घर से मोमबत्ती पैकिंग का काम कैसे करें?

अपने घर पर मोमबत्ती की पैकिंग करके इनकम करना काफी सरल सा काम है। इस काम में कंपनी की तरफ से आपको मोमबत्ती एवं इसके पैकिंग का सामान दिया जाएगा। फिर आपको इस काम की सही ट्रेनिंग भी मिलेगी कि आपने मोमबत्ती की पैकिंग किस तरह से करनी है। इसके बाद आपने बताए गए तरीके से ही मोमबत्ती की पैकिंग का काम करके कंपनी को वापस पहुंचाना है।

मोमबत्ती पैकिंग में कितनी इनकम हो सकेगी?

अभी हम आपको बता ही चुके है कि मोमबत्ती की पैकिंग करके आप घर से ही बड़ी सरलता के साथ 25 से 30 हजार रुपए तक की इनकम कर सकते है। लेकिन यह इनकम इस पर भी निर्भर होगी कि आप प्रतिदिन किस मात्रा में मोमबत्ती के पैकेट पूरे करके कंपनी को देते है। मोमबत्ती के पैकेट की संख्या के हिसाब से ही आपको पैसे की डिलीवरी भी होगी। जैसे कि यदि आपने दिनभर में 20 किलो कैंडल पैकिंग का काम किया है तो आपको उस दिन के 1 हजार रुपए तो मिलेंगे ही। ऐसे ही आप महिनेभर में 30 हजार तक इनकम कर सकेंगे।

मोमबत्ती पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

मोमबत्ती की पैकिंग का कम पाना काफी सरल भी है और आपको इस काम में रोजगार मिल सकेगा। सबसे पहले तो आपने अपने क्षेत्र में मोमबत्ती निर्माण करने वाली कंपनी को ढूंढना है। फिर अपने आप कंपनी में जाकर मोमबत्ती पैकिंग के काम की डीटेल्स ले सकते है। यदि कंपनी घर से मोमबत्ती पैकिंग के काम को दे रह हो तो आपको यह काम मिल जायेगा।

कंपनी को जरूरत हुई तो वो आपको अपने कर्मचारियों के माध्यम से पैकिंग का काम बता देगी। फिर आपको एक फॉर्म भी भरने को कहेंगे जिसमे आपने सभी डीटेल्स को सही प्रकार से दर्ज कर देना है। फिर आपको इस फॉर्म के साथ मांगे जा रहे दस्तावेजों को भी संलग्न करना है जैसे पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि आदि।

यह फॉर्म और दस्तावेजों को सबमिट कर देने के बाद कंपनी आपको मोमबत्ती एवं इसकी पैकिंग की सामग्री को सौप देगी। अब आपने कंपनी से मिले टाइम में इन मोमबत्तियों को पैक करके वापस कंपनी में देना होगा। इस काम को रेगुलर करके आप प्रति माह में अच्छी कमाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- MP Lakhpati Behna Yojana: इस स्कीम से एमपी की महिलाओं की सालाना इनकम होगी 1 लाख 20 हजार रुपए

मोमबत्ती पैकिंग का काम लेने में सतर्कता रखे

कैंडल पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब प्राप्त करना आसान भी है और मुश्किल भी क्योंकि आजकल बहुत सारे फेक लोग आम नागरिकों को बेवकूफ बनाने का भी कार्य कर रहें हैं। ऐसे कई फ्रॉड लोग हैं जो फेक कंपनी के नाम से लोगों को मोमबत्ती पैकिंग जॉब ऑफर करते हैं और सारी सामग्री घर पहुंचाने के नाम पर सिक्योरिटी फीस वसूल लेते हैं।

मोमबत्ती की पैकिंग के काम को पाना सरल भी है और कठिन भी, इसकी वजह यह है कि काफी सारे नकली लोगो द्वारा लोगो को काम देने के नाम पर ठगा भी जा रहा है। ये लोग मोमबत्ती पैकिंग के काम के नाम घर तक सामना भेजने के लिए पैसे हड़प जाते है। फिर ये आपको ब्लॉक करके गायब भी हो जाते है तो इस प्रकार की ऑनलाइन जालसाजी से भी सतर्क होना होगा। इस काम को पाने के लिए आपको सीधे ही किसी मोमबत्ती निर्माता कंपनी में जाकर कार्य लेना है। आप ऑनलाइन मोमबत्ती कंपनी की वेबसाइट से पता भी निकाल सकते है।

Leave a Comment