Canara Bank Mudra Loan: केनरा बैंक से बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख तक का आसान लोन ले

Canara Bank Mudra Loan: केनरा बैंक वित्तीय एवं बैंकिंग ऑप्शन देने वाला सबसे बड़ा बैंक कहलाता है जोकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम बिजनेस के लिए लोन की सुविधा देता है। इस लोन को लेने के लिए बिजनेस एक गैर कृषि एवं गैर कॉरपोरेट तरीके का होना भी जरूरी है जोकि सेवा,…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Canara Bank Mudra Loan: केनरा बैंक वित्तीय एवं बैंकिंग ऑप्शन देने वाला सबसे बड़ा बैंक कहलाता है जोकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम बिजनेस के लिए लोन की सुविधा देता है। इस लोन को लेने के लिए बिजनेस एक गैर कृषि एवं गैर कॉरपोरेट तरीके का होना भी जरूरी है जोकि सेवा, व्यापार एवं प्रोडक्शन सेक्टर में काम कर रहा हो। केनरा बैंक मुद्रा लोन नए बिजनेस को लगाने, इसे बढ़ाने एवं बिजनेस से जुड़े दूसरे कामों को करने में ले सकते है।

केनरा बैंक मुद्रा लोन

आज के आर्टिकल में आपको केनरा बैंक मुद्रा लोन से 10 लाख रुपए की रकम के लोन को लेने से जुड़ी जानकारी देने वाले है। इस लोन की ब्याज दर की शुरुआत भी 9.85% से हो रही है। खास बात यह भी है कि लोन लेने में कोई भी सिक्योरिटी भी नही देनी पड़ेगी और यह 7 सालो की अवधि के लिए ले सकेंगे। इसके बाद आपको जानकारी मिलेगी कि इस केनरा बैंक मुद्रा लोन की आवेदन प्रक्रिया क्या है, जरूरी योग्यताएं एवं दस्तावेज क्या है और क्या ब्याज दर रहेगी?

केनरा बैंक मुद्रा लोन की ब्याज दरें एवं प्रोसेसिंग शुल्क

केनरा बैंक के मुद्रा लोन में ब्याज दरों की शुरुआत 9.85% से हो रही है। इसमें कुछ अलग वर्गो के हिसाब से ब्याज की दर निर्धारित की गई है जिनके डीटेल्स निम्न प्रकार से होंगे –

  • 50,000 रुपए तक की राशि पर 9.60 फीसदी
  • 50,000 से 2,00,000 रुपए तक की राशि पर 9.60 फीसदी
  • 50,000 रुपए के टर्म लोन पर 9.85 फीसदी
  • 50,000 से 2,00,000 रुपए तक के टर्म लोन में 10.10 फीसदी
  • 2,00,000 रुपए से ज्यादा राशि होने पर ब्याज दर बिज़नस प्रोफाइल से तय होगी।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लोन देने में बैंक ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग शुल्क भी लेगा जोकि रकम का 1 फीसदी तक हो सकता है। हालांकि 5 लाख तक की राशि पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा और इससे ज्यादा की रकम पर 500 रुपए तक प्रोसेसिंग शुल्क से शुरुआत होगी।

केनरा बैंक मुद्रा लोन योजना में जरूरी योग्यताएं

  • केनरा बैंक मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का बैंक के साथ पिछले 2 वर्षों से अच्छा संबंध होना जरूरी है।
  • इस लोन के लिए अप्लाई करने में आवेदक का बैंक के साथ बीते 2 सालो से अच्छा रिलेशन होना चाहिए।
  • आवेदक का बीते 2 सालो से बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
  • उस व्यक्ति की उम्र 18 से 65 साल के मध्य हो।
  • लोन का आवेदन व्यक्ति, प्रोपराइटर, साझेदार, सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि कर सकेंगे।
  • निजी लिमिटेड कंपनी, हिंदू अविभाजित परिवार एवं ट्रस्ट योग्य नहीं होंगे।
  • खतरे वाले बिजनेस भी योग्य नहीं होंगे।

केनरा बैंक मुद्रा लोन के प्रकार

शिशु मुद्रा लोन: यह लोन अपने शुरू के फेज में काम कर रहे बिजनेस को मिलता है और नए बिजनेस को शुरू करने में भी मिल जायेगा। इस लोन में ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए तक की राशि मिल सकेगी।

किशोर मुद्रा लोन: यह लोन शुरू हो चुके बिजनेस एवं उसको विस्तार देने के उद्देश्य से दिया जाता है। किशोर मुद्रा लोन में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक की राशि का लोन मिल जाएगा।

तरुण मुद्रा लोन: यह लोन बिजनेस के खर्चों को करने में ले सकते है और इसकी लिमिट 5 लाख से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Candle Packing Work From Home: अपने घर पर ही मोमबत्ती पैकिंग करके 30 हजार तक कमाई करे

केनरा बैंक मुद्रा लोन में जरुरी दस्तावेज 

  • कोई आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • पते का प्रूफ
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज
  • जाति का प्रमाण-पत्र
  • बिजनेस के एड्रेस का प्रूफ
  • बीते 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • मशीनरी खरीद के बिल
  • चालू वित्तीय वर्ष के ट्रांजैक्शन
  • बैलेंस शीट
  • आयकर रिटर्न
  • पार्टनरशिप डीड व मेमोरेंडम
  • प्रॉपर्टी एवं देनदारी के डीटेल्स इत्यादि।

Leave a Comment