Weight Loss Tips: घर बैठे मोटापा कम कर देंगी ये 6 चीजें, जानें कैसे

मोटापा आज के समय आम है, लेकिन यह एक बड़ी समस्या है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मोटापे से परेशान होकर जिम जा रहे, पर वजन कम नहीं हो रहा है। बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो व्यस्त होने के कारण जिम नहीं जा पा रहे हैं। मोटापे…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

मोटापा आज के समय आम है, लेकिन यह एक बड़ी समस्या है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मोटापे से परेशान होकर जिम जा रहे, पर वजन कम नहीं हो रहा है। बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो व्यस्त होने के कारण जिम नहीं जा पा रहे हैं।

मोटापे से परेशान सभी लोगों के लिए मुश्किल है अपना वजन कम करना। मोटापा का मुख्य कारण है हमारा लाइफस्टाइल। जिस तरह का हमारा रहन-सहन और खानपान हो गया है, इस कारण ही दिन-प्रतिदिन ये समस्या बढ़ती ही जा रही है।

हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार मोटापे को कम करने की कोशिश में सबसे पहले आपको मोटापे के जड़ पर ध्यान देना चाहिए। डाइट में अच्छे खानपान के साथ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो फैट को कम करने के साथ नया फैट बनने से भी रोके।

एपल साइडर विनेगर

Apple Cider Vinegar
Apple Cider Vinegar
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मेयो क्लिनिक के अनुसार, (Ref) एपल साइडर विनेगर का रोज गर्म पानी का सेवन आपके मोटापे को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। इसका सेवन हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा है, क्योंकि कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखता है। एप्पल साइडर विनेगर के पीने का सही वक्त खाली पेट है, तो आप सुबह इसे नाश्ते से पहले लें।इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और शहद मिलाकर पिएं।

शहद और नींबू

honey and lemon
honey and lemon

मोटापा कम करने के घरेलू उपायों में शहद और नींबू का सेवन भी काफी फायदेमंद माना जाता है। शहद में कई ऐसे गुण होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाए बिना वजन को घटाते हैं। इन दोनों में एंटीऑक्सीडेंट की हाई मात्रा होती है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है। मोटापे को कम करने के लिए सुबह उठकर आप एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं।

सौंफ

Fennel
Fennel

बढ़ते वजन से परेशान लोगों के लिए सौंफ का सेवन कई लाभदायक हो सकता है। सौंफ में फाइबर की मात्रा भी होती है, जो आपके भूख को नियंत्रित करती है। इसके साथ ही सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। इसके सेवन के लिए आप एक गिलास पानी में दो चम्मच सौंफ डालें और रात भर भीगने दें। फिर सुबह उठकर इसे सुबह उठकर खाली पेट पिएं।

करी पत्ता

करी पत्ता में आपके वजन और कोलेस्ट्रॉल दोनों को कंट्रोल में करता है। बढ़ते वजन को काबू करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं। यह खाने को पचाने में भी सहायता करता है। जिस वजह से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। रोज सुबह खाली पेट आठ से दस करी पत्ते का सेवन करें।

Leave a Comment